sb.scorecardresearch

Published 18:35 IST, November 17th 2024

हिजबुल्लाह पर इजरायल का एक और अचूक वार, हमले में मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ ढेर

हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को हुए हमले में मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ की मौत हो गई। अफीफ अपने संगठन का मीडिया में पक्ष रख रहा था।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Israeli strike in Lebanon kills Hezbollah spokesman Mohammed Afif
इजरायल हमले में हिज्बुल्लाह का मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ ढेर | Image: X

Israel Hezbollah war: इजरायल ने हिजबुल्लाह पर हमला करने की अपनी ताकत को बढ़ा दिया है। हिजबुल्लाह को खत्म करने के लिए इजरायली सेना लगातार हमले कर रही है। रविवार को IDF को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। IDF ने आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ को मार गिराया है। अफीफ की मौत इजरायल की लिए बड़ी कामयाबी और हिजबुल्लाह के लिए बड़ा झटका है।

हिजबुल्लाह के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को हुए इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ की मौत हो गई है। अफीफ, मध्य बेरूत में इजराइली हमले में मारा गया। सितंबर में इजराइल की सैन्य कार्रवाई में वृद्धि होने और लंबे समय से हिजबुल्लाह के नेता रहे हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद, अफीफ अपने संगठन का मीडिया में पक्ष रख रहा था।

हिजबुल्लाह भी कर रहा वार

इजरायल ने भले ही हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह समेत कई शीर्ष नेतृत्व को ढेर कर दिया हो, लेकिन हिजबुल्लाह की तरफ से लगातार हमले हो रहे हैं। IDF ने रविवार को दावा किया कि हिजबुल्लाह की तरफ से शनिवार को उत्तरी इजरायल के हाइफा शहर में यहूदी उपासना गृह में सीधा रॉकेट हमला किया गया। IDF ने दावा कि 7 अक्टूबर से हिजबुल्लाह ने इजरायली नागरिकों पर 15,000 से अधिक रॉकेट दागे हैं।

इससे पहले गुरुवार को इजरायल के हवाई हमले में लेबनान की राजधानी बेरूत के पूर्वी शहर बालबेक स्थित नागरिक सुरक्षा केंद्र में कम से कम 12 बचावकर्मी मारे गए। लेबनान पर इस हवाई हमले के कुछ घंटों पहले सीरिया की सरकारी मीडिया ने कहा था कि इजराइल के हमले में उसके 15 लोग मारे गए हैं। लेबनान के आपातकालीन कर्मचारी इजराइल के हमले में नष्ट हो चुके बचाव केंद्र के फंसे अपने साथियों की तलाश में मलबे को हटाने के काम में लगे नजर आए।

ये भी पढ़ें: PM मोदी को नाइजीरिया का दूसरा सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान, भारत के लोगों को किया समर्पित

Updated 20:02 IST, November 17th 2024