पब्लिश्ड 17:13 IST, September 29th 2024
'हम शहादत से... फिलिस्तीन को आजाद करवा के रहेंगे', नसरल्लाह की मौत के बाद बेटी ने जारी किया VIDEO
नसरल्लाह की बेटी इस वीडियो में ये कह रही है, 'पूरी दुनिया मेरे पिता की शहादत पर शोक व्यक्त कर रही है, आप सब जानते हैं कि मेरे पिता अपने पीछे क्या छोड़ गए।'
Hassan Nasrallah Daughter's Video Massege: शुक्रवार (27 सितंबर) को इजरायल ने हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को एयर स्ट्राइक में मार गिराया। हिजबुल्लाह ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है। अब हसन नसरल्लाह की बेटी ने अपने पिता की मौत को शहादत बताते हुए दुनिया के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस वीडियो में वो अपने पिता नसरल्लाह को एक शहीद का दर्जा देने में लगी है। वो इस वीडियो में पूरी दुनिया से अपील कर रही है कि उसके पिता एक ऐसे शक्तिशाली बहादुर राष्ट्र का निर्माण करने में लगे थे जो अपने अधिकार के लिए लड़ना जानता हो।
हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की बेटी इस वीडियो में ये कह रही है, 'पूरी दुनिया मेरे पिता की शहादत पर शोक व्यक्त कर रही है, आप सब जानते हैं कि मेरे पिता अपने पीछे क्या छोड़ गए हैं। मेरे पिता एक ऐसे शक्तिशाली बहादुर राष्ट्र का निर्माण कर रहे थे जो अपने अधिकार के लिए लड़ना जानता है। हम शहीदों के परिवार से हैं, हम शहादत से नहीं डरते हैं। हम फ़िलिस्तीन को आज़ाद कराएंगे और वहां प्रार्थना करेंगे।' उसने इस वीडियो में चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह के इरादों को दुनिया के सामने रखा है।
हिजबु्ल्लाह पर इजरायल का अब तक का सबसे बड़ा हमला
वहीं इसके पहले शुक्रवार को इजरायल ने इस बार पूरी ताकत के साथ हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग छेड़ी है। इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को खत्म करने के लिए मिले इनपुट के आधार पर उस इमारत पर एक-एक टन के बम गिराए हमला इतना भीषण था कि मिले शवों के बीच हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के शव को भी पहचनानना मुश्किल हो गया था। शुक्रवार को किया गया इजरायल का हिजुबल्लाह पर शुक्रवार को किया गया हमला अब तक का सबसे बड़ा हमला था। खुफिया जानकारी पर मिले इनपुट के आधार पर इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में बने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर एयर स्ट्राइक की और एक-एक टन के 80 से भी ज्यादा बम गिराए।
अंगूठी से हुई नसरल्लाह के शव की पहचान
हिजबुल्लाह ने भी अपने चीफ हसन नसरल्लाह की मौत की अगले दिन यानि शनिवार को पुष्टि कर दी थी। शनिवार सुबह नसरल्लाह का शव बरामद हुआ था। वहीं, दावा ये भी किया जा रहा है कि इजरायली हमले में नसरल्लाह के चीथड़े उड़ गए। शव हाथ में मिलीअंगूठी से उसके शव की पहचान हुई। सोशल मीडिया पर कथित तौर पर नसरल्लाह की अंगूठी की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही है। इस हमले में इजरायल द्वारा हमले में इस्तेमाल किए गये बम का वजन 1000 किलो था और 33 मीटर के दायरे में तबाही मचाने में सक्षम था। इसका मतलब बम जहां गिरता उसके 33 मीटर के रेडियस में आने वाला कोई भी शख्स जिंदा नहीं बच सकता।
ईरान को खुश करना बंद करे दुनिया के देशः नेतन्याहू
इन सबके बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए हिजबुल्लाह के आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी। पीएम नेतन्याहू ने दुनिया से ईरान को खुश करना बंद करने का आह्वान करते हुए कहा, "बहुत लंबे समय से दुनिया ईरान को खुश करती आ रही है, वह अपने आंतरिक दमन पर आंखें मूंद लेती है, वह बाहरी आक्रमण पर आंखें मूंद लेती है। वह तुष्टिकरण समाप्त होना चाहिए और ये होगा।"
अपडेटेड 17:34 IST, September 29th 2024