Published 15:03 IST, September 30th 2024
नसरुल्लाह की मौत पर मुस्लिम देशों में मची हायतौबा, अब बड़ा खुलासा, किस हालत में मिली बॉडी?पहला VIDEO
राजधानी बेरूत में स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय में मारे गए हसन नसरुल्लाह का शव बरामद करने का दावा किया जा रहा है। बंकर से शव निकालने का वीडियो भी सामने आया है।
Israel Hezbollah War: इजरायली एयरफोर्स ने शुक्रवार को पूरी प्लानिंग के साथ हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) को मार गिराया है। इजरायल डिफेंस फोर्सेस (IDF) की ओर से उसकी मौत की भी षुष्टि कर दी गई है। 27 सितंबर को हमले के वक्त नसरल्लाह एक अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर में छिपा था। नसरुल्लाह की मौत पर कई मुस्लिम देशों में हायतौबा मची है। दावा किया जा रहा था उसके शव की पहचान अंगूठी से हुई है और उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए। मगर अब उसकी बॉडी को लेकर बड़ा अपटेट आया है।
नसरल्लाह के मरने के बाद से लेबनान सहित दुनियाभर के कई मुस्लिम देशों में मातम पसरा हुआ है। यहां तक की भारत के जम्मू कश्मीर में भी हिजबुल्लाह चीफ के मरने पर विरोध जताया गया है। वहीं, हसन नसरुल्लाह की हत्या के विरोध में सैकड़ों लोगों ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुराने शहर इलाके में प्रदर्शन किया, कैंडल मार्च निकाले और इजराइल के साथ-साथ अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की। राजधानी बेरूत में स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय में मारे गए नसरुल्लाह का शव बरामद कर लिया गया है।
किस हालत में मिली हसन नसरल्लाह की बॉडी? पहला VIDEO
पहले दावा किया जा रहा था उसके शव की पहचान अंगूठी से हुई है और उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए। अंगूठी से ही उसके मारे जाने की पुष्टि का दावा किया जा रहा है। मगर इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि बॉडी नसरुल्लाह की है। वीडियो में हिजबुल्ला के मुख्यालय से एक बॉडी को बाहर निकालते हुआ देखा जा सकता है। वायरल वीडियो के X पोस्ट में लिखा है बंकर से नसरल्लाह का शव बरामद कर लिया गया है। खुदाई दल ने सफलतापूर्वक उसे खोदकर बाहर निकाल लिया है।
इजरायली मीडिया का दावा जहरीली गैस से नसरुल्लाह की मौत
इस बीच नसरुल्लाह की मौत को लेकर इजरायल के चैनल 12 ने बड़ा दावा किया है। चैनल ने उन सारी बातों को अफवाह बताया है जिसमें कहा जा रहा था की नसरुल्लाह के शरीर के चीथड़े उड़ गए हैं। चैनल का कहना है कि नसरउल्लाह की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। बता दें कि नसरल्लाह जिस बंकर में मौजूद था उस पर इजरायल ने ताबड़तोड़ हवाई हमले किए थे। इजरायली चैनल के दावा किया है कि बंकर में जहरीली गैस घुस आई। गैस की वजह से धीरे-धीरे नसरल्लाह ने दम तोड़ दिया।
इजरायल के एयर स्ट्राइक में मारी गई नसरुल्लाह की बेटी
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि हिजबुल्लाह चीफ के शव को दफनाने की तैयारी की जा रही है और उसे बड़े खामोशी के साथ एकांत में दफन किया जाएगा। बता दें कि 27 सितंबर को देर शाम लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्ला के मुख्यालय पर इजरायल ने एयर स्ट्राइक किया था। एयर स्ट्राइक में 6 लोगों की मौत हो गई। हसन नसरल्लाह की बेटी जैनब भी अपनी जान गंवा दी।
यह भी पढ़ें: हसन नसरल्लाह की मौत पर कई मुस्लिम देशों में मातम, लेकिन इस देश के मुसलमान बांट रहे मिठाई; आखिर क्यों
Updated 15:03 IST, September 30th 2024