Published 22:06 IST, October 28th 2024
Hamas leader Yahya Sinwar: वार रूम से सबसे भयावह खबर, हमास चीफ सिनवार को ढेर करने का आया पहला VIDEO
ये याह्य सिनवार की मौत के समय की पहली वीडियो है। इस वीडियो में सिनवार की मौत के दौरान उसके मुंह से निकली चीख भी सुनाई दे रही है।
IDF Release Yahya Sinwar Murder Video: इजरायल ने हमास के चीफ याह्या सिनवार को 18 अक्टूबर के हुए हमले में ढेर कर दिया था। इसके बाद इजरायल ने डीएनए टेस्ट करवा के याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि की। IDF ने याह्या सिनवार की मौत से पहले जब उस पर हमला हुआ था तब का वीडियो जारी किया है। ये वीडियो बताता है कि किस तरह से इजरायली सैनिकों ने याह्या सिनवार की बेरहमी से हत्या कर दी थी। IDF के जारी किए गए वीडियो में हम गोलियों की आवाजें भी सुन सकते हैं। ये याह्या सिनवार को मौत के घाट उतारते IDF के सैनिकों द्वारा जारी किया गया वीडियो है। इस वीडियो बंकर में घुसकर याह्या सिनवार को पहचानने के बाद इजरायली सैनिकों का उत्साह सुनाई दे रहा है। हालांकि रिपब्लिक भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ये याह्य सिनवार की मौत के समय की पहली वीडियो है। इस वीडियो में सिनवार की मौत के दौरान उसके मुंह से निकली चीख भी सुनाई दे रही है। इसके पहले IDF ने हमास के बंकरों पर खुफिया जानकारी से मिली रिपोर्ट के मुताबिक घेरेबंदी करके हमला बोला था। IDF का इस ऑपरेशन में एक ही उद्देश्य था, याह्या सिनवार का खात्मा। 18 अक्टूबर को इजरायली फोर्सेस ने याह्या सिनवार की हत्या के बाद उसकी लाश की क्षत-विक्षत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर जारी की थीं। इन तस्वीरों में दिखाई दे रहा था कि सिनवार को इजरायली फोर्सेस ने कितनी बेरहमी से मारा है।
IDF ने जारी किया सिनवार की मौत का पहला वीडियो
IDF से मिली जानकारी के मुताबिक याह्या हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद से बंधकों के साथ एक बंकर में छिपा हुआ था। इसी के इशारे पर हमास आतंकियों ने 23 अक्टूबर 2023 को इजरायल में 5 हजार मिसाइलों के साथ एक साथ आक्रमण किया था और इजरायल की सीमा में पैराग्लाइडर से घुसकर उनके लोगों की हत्या की थी। इतना ही नहीं, हानिया के बाद हाह्या ही हमास के लड़ाकों को कंट्रोल कर रहा था। सिनवार और अन्य आतंकवादियों के सफाए में लड़ाकों के बॉडी कैमरों से संचार की आवाज़ें और दस्तावेज़ीकरण: बिसलाह ब्रिगेड की सेनाओं ने राफ़ा क्षेत्र में अपना मिशन पूरा कर लिया है।
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया था दावा
इसके पहले 18 अक्टूबर को भी आईडीएफ ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें हमास चीफ याह्य सिनवार को मौत से ठीक पहले हमले में घायल होते हुए दिखाई दे रहा था। इस वीडियो में हमास का शीर्ष नेता याह्या सिनवार बेबस और लाचार नजर आ रहा था। वीडियो में उसकी डेड बॉडी देखी जा सकती है। याह्या सिनवार के सिर से लेकर पांव तक खून नजर आ रहा है। उसके धड़ से उसका एक हाथ भी अलग दिखाई दे रहा है। वहीं सिनवार के आस-पास मलबे का ढेर और धूल ही धूल नजर आ रही है। 23 अक्टूबर 2023 को इजरायल हमले के मास्टरमाइंड हमास के शीर्ष नेता याह्य सिनवार को मार गिराने का दावा इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू।
Updated 22:06 IST, October 28th 2024