sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:10 IST, August 21st 2024

जर्मनी के रेलवे स्टेशन पर दिनदहाड़े युवक पर बरसाई गोली, शख्स की मौत; Video

जर्मनी के रेलवे स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या 9 पर दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना का वीडियो सामने आया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share

जर्मनी के फ्रैंकफर्ट रेलवे स्टेशन से गोलीबारी की एक घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक शख्स सरेआम किसी व्यक्ति के ऊपर गोली से फायरिंग करता नजर आ रहा है। हालांकि, जर्मनी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले शख्स की उम्र 45 साल है। घटना में पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना बीते मंगलवार रात 9 बजे की बताई जा रही है, जहां आरोपी बंदूक लेकर आया और मृतक के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने मृतक के ऊपर कई राउंड फायरिंग की।

मृतक की उम्र 27 साल थी

मृतक की उम्र महज 27 साल बताई जा रही है। हालांकि, आरोपी ने उसके ऊपर ये हमला किस कारण से किया इसकी अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। जर्मन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक रेलवे स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या 9 पर मौजूद था जिस वक्त उसकी हत्या की गई। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

आरोपी के फरार होने की कोशिश नाकाम

आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सका। पुलिस ने घटनास्थल पर तुरंत पहुंचकर स्थित को को काबू में किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। फिर कुछ ही समय में उसे दूसरे प्लेटफॉर्म से धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी से जुड़ी ज्यादा जानकारी अबतक साझा नहीं की है।

अपडेटेड 23:10 IST, August 21st 2024