पब्लिश्ड 09:24 IST, January 4th 2025
Gaza-Israel Conflict: गाजा में नहीं थम रहा इजरायली हमला, एयर स्ट्राइक में मारे गए 42 फिलिस्तीनी
गाजा में इजरायली हमला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इजरायल ने वहां पर हमले तेज कर दिए हैं। इस में बच्चे समेत लगभग 42 लोग मारे गए हैं।
Gaza-Israel Conflict:: गाजा में इजरायली हमला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इजरायल ने गाजा पट्टी पर ताजा हवाई हमले किए जिसमें बच्चों समेत लगभग 42 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है।
दरअसल, गुरुवार रात और शुक्रवार को इजरायल ने गाजा पर एक बार फिर हमला किया। अल-अक्सा शहीद अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि मध्य गाजा के नुसेरात, जवैदा, मघाजी और दीर अल-बलाह में हुए हमलों में एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं और बच्चे मारे गए हैं। इससे एक दिन पहले हुए इजराइली हमलों में इन्हीं इलाकों में दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
मिसाइल हमले की आवाज सुनकर जागे- शरणार्थी
मघाजी शरणार्थी शिविर में अब्दुल रहमान अल-नबरीसी ने हमले के दौरान मची चीख पुकार के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ‘हम मिसाइल हमले की आवाज सुनकर जागे। हमने पाया कि पूरा घर तहस-नहस हो गया है।’
गुरुवार को हमास के सुरक्षा अधिकारियों और इजराइल के घोषित मानवीय क्षेत्र पर हमले हुए। इसके बाद शुक्रवार सुबह इजरायली लोगों को भी हमलों का सामना करना पड़ा। इजराइल ने कहा कि यमन से देश में मिसाइलें दागी गईं, जिससे यरुशलम और मध्य इजराइल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे और लोग भागकर सुरक्षित जगहों पर चले गए। गनीमत यह रही कि किसी के घायल होने या नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। हालांकि यरुशलम में मिसाइल या इंटरसेप्टर से होने वाले विस्फोट की हल्की आवाज सुनी गई। वहीं इजराइली सेना का कहना है कि उनकी ओर से एक मिसाइल को नाकाम कर दिया गया है।
युद्धविराम वार्ता के प्रयास दोबारा शुरू होने की उम्मीद
लिहाजा इन हमलों के जारी रहने के बीच शुक्रवार, 3 जनवरी को युद्धविराम वार्ता के प्रयास दोबारा शुरू होने की उम्मीद है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने मोसाद खुफिया एजेंसी, शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी और सेना के एक प्रतिनिधिमंडल को कतर में होने वाली वार्ता के लिए अधिकृत किया है। यह प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को रवाना हो रहा है।
15 महीने के युद्ध में बार-बार रुकी अमेरिका के नेतृत्व वाली वार्ता
अमेरिका के नेतृत्व वाली वार्ता 15 महीने के युद्ध के दौरान बार-बार रुकी है, जो हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों के 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर किए गए हमले से शुरू हुआ था। उग्रवादियों ने लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे, और लगभग 250 का अपहरण कर लिया गया। अब भी लगभग 100 बंधक गाजा में हैं, जिनमें से कम से कम एक तिहाई की मौत हो जाने की आशंका है।
अपडेटेड 09:24 IST, January 4th 2025