sb.scorecardresearch

Published 23:41 IST, November 19th 2024

G-20 से इतर Brazil में राष्ट्रपति लूला को जान से मारने और तख्तापलट की साजिश का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला की हत्या और तख्तापलट की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। ब्राजील की पुलिस ने इस मामले में 5 अधिकारियों को अरेस्ट किया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Brazil President Lula Cancels Brics Trip to Russia After 'Small Brain Haemorrhage’ From Fall
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला | Image: ANI

ब्राजील पुलिस ने राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा की हत्या की साजिश रचने और उनकी सरकार के तख्तापलट की कोशिश करने के आरोप में बड़ा एक्शन लिया। ब्राजील की पुलिस ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के मंत्रिमंडल के एक सदस्य सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनके ऊपर 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति-चुनाव लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा की हत्या की कथित योजना में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों से पता चला कि लूला और उनके द्वारा निर्वाचित उप-राष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन को गोली मारने या जहर देने की योजना थी, तथा दो सेवानिवृत्त सेना जनरलों, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ऑगस्टो हेलेनो और पूर्व रक्षा मंत्री ब्रागा नेट्टो को नए चुनाव कराने के विचार के साथ देश का नेतृत्व करने का जिम्मा सौंपा गया था।

सुप्रीम कोर्ट के जज की हत्या का प्रयास भी शामिल

पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस साजिश में विस्फोटक उपकरण या जहर से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की हत्या का प्रयास भी शामिल था। सेना ने सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर जनरल मारियो फर्नांडीस, जिन्होंने बोल्सोनारो के मंत्रिमंडल में उप मंत्री के रूप में कार्य किया था, और लेफ्टिनेंट कर्नल हेलियो फरेरा लीमा, रोड्रिगो बेजेरा डी अजेवेदो और राफेल मार्टिंस डी ओलिवेरा की गिरफ्तारी की पुष्टि की।

सेना के बयान में कहा गया है कि ये अधिकारी रियो डी जेनेरियो में थे, लेकिन शहर में चल रहे जी-20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा अभियान में शामिल नहीं थे। कथित 2022 तख्तापलट की साजिश में जांच के दायरे में आने वाले अधिकांश लोग विशेष बल प्रशिक्षण प्राप्त सैन्यकर्मी हैं, या 2018 में राष्ट्रपति पद जीतने वाले कट्टर दक्षिणपंथी पूर्व सेना अधिकारी बोल्सोनारो के करीबी सहयोगी हैं।

राष्ट्रपति भवन में छपी साजिश की रूपरेखा

यह गिरफ्तारी पहली बार थी जब संघीय पुलिस ने लूला और अल्कमिन की हत्या की साजिश के बारे में बताया और उन्हें सत्ता में वापस आने से रोकने के लिए तख्तापलट की साजिश रची थी। पुलिस ने साजिश के मास्टरमाइंड की पहचान फर्नांडीस के रूप में की, जिसके पास राष्ट्रपति भवन में छपी साजिश की रूपरेखा पाई गई थी।

इसे भी पढ़ें:  रूस के राष्ट्रपति पुतिन आएंगे भारत; क्रेमलिन का ऐलान, PM मोदी ने BRICS में दिया था न्योता
 

Updated 23:46 IST, November 19th 2024