sb.scorecardresearch

Published 18:26 IST, January 9th 2024

फ्रांस के पहले 'गे' PM! कभी मुस्लिम लड़कियों के ड्रेस पर बयान देकर मचाई थी खलबली; कौन हैं गेब्रियल?

France News Gabriel Attal: गेब्रियल अटल को फ्रांस का नया प्रधान मंत्री बनाया गया है। उन्होंने एलिजाबेथ बोर्न की जगह ली है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Gabriel Attal
फ्रांस के सबसे युवा पीएम Gabriel Attal | Image: AP

France News Gabriel Attal: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार, 9 जनवरी को नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान किया। 34 साल के गेब्रियल अटल फ्रांस के सबसे युवा पीएम बनाए गए हैं। आपको बता दें कि गेब्रियल ने खुले तौर पर खुद के ‘गे’ होने का ऐलान किया था। वहीं, मुस्लिम लड़कियों के ड्रेस पर दिए गए एक बयान के कारण उन्होंने खूब सूर्खियां भी बटोरीं थी।

स्टोरी की खास बातें

  • गेब्रियल अटल बने फ्रांस के सबसे युवा प्रधान मंत्री
  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने किया ऐलान
  • खुद को गे बता चुके हैं नए पीएम गेब्रियल अटल

मुस्लिम लड़कियों के ड्रेस पर दिया था बयान

फ्रांस के नए पीएम बनने से पहले गेब्रियल शिक्षा मंत्री के रूप में काम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम लड़कियों के ड्रेस पर बयान देकर खलबली मचा दी थी। असल में, उन्होंने कहा था कि मुस्लिम महिलाएं औल लड़कियां जो ड्रेस पहनती हैं, उन्हें सरकारी स्कूलों में बैन कर दिया जाएगा। उन्होंने इसे नए स्कूल वर्ष से लागू करने की भी जानकारी दी थी।

कौन हैं फ्रांस के नए पीएम गेब्रियल अटल?

गेब्रियल अटल इमैनुएल मैक्रों के करीबी सहयोगी हैं जो कोविड महामारी के दौरान सरकार के प्रवक्ता थे। हाल के जनमत सर्वेक्षणों में वह देश के सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने रेडियो शो के साथ-साथ संसद में भी एक समझदार मंत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

मैक्रों ने गेब्रियल को पीएम के रूप में क्यों चुना?

चर्चा है कि इमैनुएल मैक्रों ने 2022 में अपना पूर्ण बहुमत खोने के बाद से ही अशांत संसद से निपटने के लिए संघर्ष किया है। इमैनुएल मैक्रों और गेब्रियल अटल मिलकर सरकार में नई जान डाल सकते हैं। मैक्रों ने एक्स पर लिखा- 'प्रिय गेब्रियल अटल, मुझे पता है कि मैं आपकी ऊर्जा, पुनरुद्धार और रि-जेनरेशन परियोजना को लागू करने की आपकी प्रतिबद्धता पर भरोसा कर सकता हूं, जिसकी मैंने घोषणा की थी।'

ये भी पढ़ेंः लक्षद्वीप में तैनात होंगे लड़ाकू विमान! मालदीव से तनातनी के बीच एक्शन में मोदी सरकार; बनाया ये प्लान

Updated 18:26 IST, January 9th 2024