Published 12:39 IST, December 21st 2024
BREAKING: रूस के कजान में 9/11 जैसा अटैक, बहुमंजिली इमारत से टकराया ड्रोन, दिल दहलाने वाला VIDEO
रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला हुआ है। यहां एक बहुमंजिला इमारत को निशाना बनाकर ड्रोन से हमला किया गया है।
रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला हुआ है। यहां एक बहुमंजिला इमारत को निशाना बनाकर ड्रोन से हमला किया गया है। राजधानी मोस्को से 720 किलोमीटर दूर कजान में एक ऊंची इमारत को ड्रोन से निशाना बनाया गया है। हमले के बाद बिल्डिंग में आग लग गई। इस हमले का वीडियो सामने आया है जो दिल दहला देने वाला है।
रूस के कजान शहर में ड्रोन हमला किया गया है। यह हमला अमेरिका के 9/11 जैसे हमले की तरह ही है। एक बहुमंजिला इमारत में ड्रोन से हमला किया गया है। ड्रोन टकराने के बाद इमारत में आग लग गई। रूस की खुफिया एजेंसी के मुताबिक, यह हमला युक्रेन की ओर से किया गया है। हमले में 1 बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल है। ड्रोन से तीन इमारत को निशाना बनाया गया।
ड्रोन अटैक में 6 की मौत
रॉयटर्स ने कार्यवाहक गवर्नर अलेक्जेंडर खिनश्टाइन के हवाले से बताया कि रूस पर शुक्रवार को यूक्रेन के ड्रोन हमले में एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग दौड़ते भागते नजर आए। पूरी बिल्डिंग कोखाली कराया गया है।
कजान एयरपोर्ट बंद
हमले के बाद कजान एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। उड़ानों के आगमन और प्रस्थान पर रोक लगा दी गई है। पूरे कजान में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई सोशल मीडिया हैंडल ने एक्स पर हमले का वीडियो साझा किया, जिसमें सारातोव में एक ऊंची अपार्टमेंट इमारत पर ड्रोन हमले के बाद की स्थिति दिखाई गई। हमले से काफी नुकसान हुआ है।
Updated 13:20 IST, December 21st 2024