sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:29 IST, August 21st 2024

150 टनल नष्ट, राफा ब्रिगेड का खात्मा... क्या गाजा में इजरायल की जंग खत्म? रक्षा मंत्री का आया बयान

Israel: इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अपने बयान में कहा है कि गाजा में 150 से अधिक टनल को नष्ट कर दिया गया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Israeli Defence Minister Yoav Gallant visits Hamas' largest tunnel uncovered by IDF in Gaza
Israeli Defence Minister Yoav Gallant | Image: X

Israel: इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अपने बयान में कहा है कि गाजा में 150 से अधिक टनल को नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि दुश्मन की राफा ब्रिगेड 162वें डिवीजन से हार गई है।

वहीं, दूसरी ओर इजरायली PM नेतन्याहू का भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि इजरायल किसी भी स्थिति के लिए तैयार है।

रक्षा मंत्री का बयान

रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा- 'सबसे महत्वपूर्ण बात... यह याद रखना है कि युद्ध के लक्ष्य क्या हैं, युद्ध के सभी लक्ष्यों को पूरा करना, हमास के संबंध में भी और बंधकों के संबंध में भी।'

बेंजामिन नेतन्याहू का बयान

इस बीच इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को उत्तरी इजरायल में एक वायु सेना अड्डे का दौरा किया और कहा कि इजरायल किसी भी स्थिति के लिए तैयार है। उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान कहा, "वायु सेना हमारी दृढ़ शक्ति है जो जानती है कि हमारे दुश्मनों पर कैसे वार करना है।" उन्होंने कहा, "यहां ग्राउंड क्रू, पायलट और कमांडर वीरतापूर्ण काम कर रहे हैं। वे इसे बार-बार साबित करते हैं, और अगर हमें करना होगा - तो हम इसे बार-बार साबित करेंगे।"

हिजबुल्लाह ने दागे 50 से अधिक रॉकेट

इससे पहले हिजबुल्लाह आतंकवादियों ने गोलान हाइट्स में उत्तरी इजरायली शहर कैटजरीन पर 50 से अधिक रॉकेट दागे। आपको बता दें कि यह हमला इजरायल रक्षा बलों द्वारा लेबनान में हवाई हमलों की एक सीरीज को अंजाम देने के कुछ घंटों बाद हुआ, जिसमें देश के अंदर हिजबुल्लाह के हथियार डिपो को निशाना बनाया गया था।

IDF के अनुसार, कैटजरीन पर हमले में लगभग 50 रॉकेटों की बौछार की गई, जिनमें से अधिकांश रॉकेटों को आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा रोक दिया गया।

इजरायली मीडिया के अनुसार, बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह के हमले में शहर पर कई रॉकेट गिरे, जिससे घरों को भारी क्षति हुई और एक व्यक्ति घायल हो गया। हिजबुल्लाह ने रॉकेट हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक बयान में दावा किया कि उसने पास के सैन्य अड्डे को निशाना बनाया था। सेना ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि समूह का इरादा शहर पर हमला करने का था।

ये भी पढ़ेंः जर्मनी के रेलवे स्टेशन पर दिनदहाड़े युवक पर बरसाई गोली, शख्स की मौत; Video

अपडेटेड 23:29 IST, August 21st 2024