sb.scorecardresearch

Published 23:49 IST, January 28th 2024

Mona Lisa की पेंटिग पर फेंका सूप, क्लाइमेट एक्टिविस्टों ने म्यूजियम में काटा जमकर हंगामा

France के एक म्यूजियम में क्लाइमेंट चेंज एक्टिविस्ट्स ने मोनालिसा की पेंटिग को निशाना बनाया और पेंटिंग पर सूप फेंका जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Mona Lisa
Mona Lisa की पेंटिग पर फेंका सूप | Image: @RadioGenoa

France Mona Lisa Painting: फ्रांस की राजधानी पेरिस के लौर्वे म्यूजियम में रखी प्रतिष्ठित मोनालिसा की पेंटिंग को निशाना बनाया गया है। दरअसल, इन दिनों फ्रांस में कृषि प्रणाली में बदलाव की जरुरतों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी दौरान दो प्रदर्शनकारियों ने पेंटिंग पर सूप फेंका गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हालांकि पेंटिंग को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। दरअसल लिओनार्दो दा विंची द्वारा बनाई गई Mona Lisa की पेंटिग को बुलेटप्रूफ शीशे में सुरक्षित रूप से रखा गया है, इसलिए इससे पेंटिंग को सीधे तौर पर कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कार्यकर्ताओं ने म्यूजियम में जमकर बवाल काटा।

चकमा देकर पेंटिंग के करीब पहुंची महिला एक्टिविस्ट

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि म्यूजियम में प्रदर्शन कर रहे लोगों में से दो महिला एक्टिविस्ट सिक्योरिटी को चकमा देकर संग्रहालय में लगी Mona Lisa की पेंटिंग के करीब पहुंच जाती है और पेंटिंग के शीशे पर सूप फेंक देती हैं।

वहीं वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि पेंटिंग पर सूप फेंकने के बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी पेंटिंग के आगे ब्लैक स्क्रीन लगा देते हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पेंटिंग के करीब जाकर दोनों एक्टिविस्ट महिलाएं फ्रेंच भाषा में चिल्लाते हुए पूछती हैं, "क्या ज्यादा जरूरी है, ऑर्ट या हेल्दी और सुटेबल फूड सिस्टम का अधिकार?" फ्रेंच भाषा में ही उन्होंने आगे यह कहा कि आपकी कृषि प्रणाली खराब है। हमारे किसान काम करने के दौरान मर रहे हैं।

इसलिए हो रहा है फ्रांस में प्रदर्शन

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों एक्टिविस्ट फ्रेंच संगठन रिपोस्टे एलिमेंटेयर का प्रतिनिधित्व कर रहीं थी। बाद में क्लाइमेट एक्टिविस्ट की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि यह विरोध इसलिए किया गया ताकि पर्यावरण और फूड सोर्स की आवश्यकता को उजागर किया जा सके।

यह भी पढ़ें… Yogasana: मैरिड लाइफ को बनाना है बेहतर? तो शादीशुदा पुरुषों को करने चाहिए ये योगासन

पहले भी बनाया जा चुका है Mona Lisa की पेंटिंग को निशाना

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं जब मोनालिसा की पेंटिंग को निशाना बनाया गया है। इसके पहले भी कई बार प्रदर्शनकारियों के निशाने पर मोनालिसा की पेंटिंग आ चुकी है। इससे पहले मई 2022 में एक विरोध प्रदर्शन में मोनालिसा की पेंटिंग के सामने के कांच को दबा दिया गया था। फिर अक्टूबर 2022 में लंदन की नेशनल गैलरी में विंसेंट वान गॉग की सनफ्लॉवर पेंटिंग पर सूप फेंका गया था। 

यह भी पढ़ें… Pomegranate Benefits: शादीशुदा पुरुष करें अनार का सेवन, जल्द दिखेगा चमत्कारिक फायदा

Updated 07:02 IST, January 29th 2024