sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:16 IST, January 3rd 2025

दुनिया फिर आएगी कोरोना जैसी बीमारी की चपेट में? चीन में Covid-19 जैसा HMPV वायरस मिला, बच्चे भी प्रभावित

क्या दुनिया एक बार फिर से कोरोना महामारी जैसी बीमारी की चपेट में आने वाला है? ऐसा इसलिए क्योंकि चीन में Covid-19 जैसा HMPV वायरस मिला है।

HMPV cases surge in China, especially impacting lives of residents in northern regions.
HMPV वायरस ने चीन में मचाया हाहाकार। | Image: Unsplash

China HMPV Virus: कोविड-19 महामारी के बाद चीन में एक नए वायरस ने कोहराम मचा रखा है। कोरोना को पांच साल बाद चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) अपना प्रकोप फैलाता जा रहा है। HMPV वायरस की वजह से चीन में एक बार फिर से कोविड-19 जैसी स्थिति बनती हुई नजर आ रही है। अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ नजर आ रही है, वहीं शम्शान घाट में शवों से भर चुके हैं।

इस तरह की स्थिति सामने आने के बाद इस बात पर चर्चा काफी तेज हो गई है, कि कहीं चीन कोविड जैसी महामारी की चपेट में ना आ जाए। लोग दावा कर रहे हैं कि श्मशान में लाश को ढेर लग गई और अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइन है। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि चीन में एचएमपीवी, इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 समेत कई वायरस एक साथ फैल रहे हैं।

क्या है HMPV वायरस?

US सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, HMPV सभी उम्र के लोगों, खासकर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में ऊपरी और निचले श्वसन रोग का कारण बन सकता है। 2001 में इसका पता लगाया गया था और यह श्वसन सिंकिटियल वायरस (RSV) के साथ न्यूमोविरिडे से संबंधित है।

HMPV वायरस के लक्षण क्या हैं?

HMPV के लक्ष्णों की बात करें, तो इसमें सामान्य सर्दी या फ्लू जैसे ही लक्षण दिखाई देते हैं। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लक्षण कुछ इस तरह से हैं-

  • खांसी
  • बहती या भरी हुई नाक
  • बुखार
  • गले में खराश

गंभीर मामलों में, यह घरघराहट या सांस की तकलीफ, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया या अस्थमा के बढ़ने का कारण बन सकता है।

HMPV से सबसे ज्यादा खतरा किसे है?

इस वायरस से सबसे ज्यादा खतरा पांच साल से कम उम्र के बच्चे, खास तौर पर नवजात शिशु, वृद्ध वयस्क, जिनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक हो और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले या अस्थमा या सीओपीडी जैसी पुरानी श्वसन संबंधी बीमारियों वाले व्यक्तियों को है।

कैसे फैलता है HMPV?

बता दें, कोविड-19 की तरह ये भी संक्रमित व्यक्ति से दूसरों में फैल सकता है। इसकी सबसे अधिक संभावना है। खांसने और छींकने से, व्यक्तिगत संपर्क- जैसे हाथ छूने या मिलाने से, ऐसी वस्तुओं या सतहों को छूने से जिन पर वायरस हो या फिर मुंह, नाक या आंखों को छूने से ये फैल सकता है।

एक्शन मोड में आया भारत

वहीं चीन से आ रही खबरों के बीच भारत सरकार भी अलर्ट पर है और स्थिति को संज्ञान में ले रही है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र) देश में सांस संबंधी लक्षणों और इन्फ्लूएंजा के मामलों की बारीकी से निगरानी कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है।

चीन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया सामने

वहीं चीन की ओर से अबतक HMPV वायरस को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से भी अबतक इसे इमरजेंसी घोषित नहीं किया गया है। हालांकि, दुनियाभर में इसकी चर्चा तेजी से हो रही है। भारत समेत अन्य देशों ने भी अपनी नजर बनाई हुई है।

इसे भी पढ़ें: सिडनी में सिनेमा! अब बुमराह से पंगा नहीं लेंगे कोंस्टास, बीच मैदान पर टीम इंडिया ने घेरकर... VIDEO वायरल

अपडेटेड 18:16 IST, January 3rd 2025