sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:31 IST, January 6th 2025

BIG BREAKING: भारत के खिलाफ आग उगलने वाले कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा, देश को किया संबोधित

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के नेता और PM पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। ट्रूडो 11 सालों से लिबरल पार्टी के नेता और 9 साल से PM थे।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Justin Trudeau resign
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा | Image: AP

Justin Trudeau Resigns: कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के नेता के रूप में पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। देश को संबोधित करते हुए ट्रूडो ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया है। हालांकि, वो उत्तराधिकारी चुने जाने तक पद पर बने रह सकते हैं। जस्टिन ट्रूडो 11 सालों से लिबरल पार्टी के नेता और 9 सालों से देश के प्रधानमंत्री थे।

लंबे समय तक देश की सत्ता संभालने के बाद ट्रूडो ने पद छोड़ने का ऐलान किया है। इस्तीफे का ऐलान करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ‘मैं पार्टी नेता के पद से और पार्टी द्वारा अगले नेता का चयन करने के बाद प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने का इरादा रखता हूं... कल रात मैंने लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से यह प्रक्रिया शुरू करने को कहा।’

24 मार्च तक के लिए सदन स्थगित

जन संबोधन के दौरान पीएम ट्रूडो ने कहा, ‘मैं एक योद्धा हूं। मेरे शरीर की हर हड्डी ने हमेशा मुझे लड़ने के लिए कहा है क्योंकि मुझे कनाडाई लोगों की बहुत परवाह है। सच तो यह है कि काम करने के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, संसद महीनों से ठप पड़ी हुई है। इसलिए आज सुबह मैंने गवर्नर-जनरल को सलाह दी कि हमें संसद का नया सत्र चाहिए। उन्होंने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और अब सदन 24 मार्च तक स्थगित रहेगा।’

उन्होंने आगे कहा कि छुट्टियों के दौरान, मुझे भी चिंतन करने का मौका मिला और मैंने अपने परिवार के साथ हमारे भविष्य के बारे में लंबी बातचीत की। मैं पार्टी नेता और प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने का इरादा रखता हूं, जब पार्टी एक मजबूत राष्ट्रव्यापी प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के माध्यम से अपने अगले नेता का चयन करेगी।

नए नेता के चयन की प्रक्रिया शुरू 

जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी में आंतरिक लड़ाई का मतलब है कि आप अगले चुनाव में सबसे अच्छा विकल्प नहीं हो सकते हैं। ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने अपनी लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से नए नेता के चयन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। आपको बतादें कि जस्टिन ट्रूडो को अपने नेतृत्व को लेकर बढ़ते असंतोष का सामना करना पड़ रहा था। पिछले साल के अंत में वित्त मंत्री के अचानक इस्तीफे से ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार के भीतर उथल-पुथल का संकेत मिला था।

ये भी पढ़ें: 'मैं एक फाइटर हूं, संसद महीनों से ठप्प है, इसलिए इस्तीफा...', ट्रूडो ने कनाडा PM के रूप में इस्तीफे के दौरान क्या-क्या कहा?

अपडेटेड 22:35 IST, January 6th 2025