sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 00:03 IST, September 6th 2024

ब्रिटेन : सलमान रुश्दी का चाकू से हुए हमले पर लिखा गया संस्मरण पुरस्कार की दौड़ में

बुकर पुरस्कार से सम्मानित सलमान रुश्दी कथा एवं गैर कथा वर्ग का सम्मान पाने वाले पहले लेखक बन सकते हैं।

Salman Rushdie
सलमान रूशदी | Image: PTI

बुकर पुरस्कार से सम्मानित सलमान रुश्दी कथा एवं गैर कथा वर्ग का सम्मान पाने वाले पहले लेखक बन सकते हैं क्योंकि उन पर चाकू से हुए हमले के बारे में लिखी गयी उनकी गैर कथा रचना को 50,000 पौंड के बैली गिफॉर्ड पुरस्कार की लंबी सूची में शामिल किया गया है।

प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी-ब्रिटिश लेखक रुश्दी की पुस्तक ‘नाइफ : मेडिटेशंस आफ्टर एन अटेम्प्टेड मर्डर’ उन 12 पुस्तकों में शामिल है, जो विश्व के अग्रणी पुरस्कारों में से एक के लिए चुनी गई हैं। पुरस्कार की दौड़ में किसी भी राष्ट्रीयता के लेखक की रचना को शामिल किया जा सकता है।

इस वर्ष के पुरस्कार के लिए तय निर्णायक मंडल ने कहा कि रुश्दी का संस्मरण एक ‘‘विश्व-ऐतिहासिक घटना का सुपरिचित और व्यक्तिगत विवरण’’ प्रस्तुत करता है, जिसमें लेखक चाकू से किए गए घातक हमले से उबरते हैं।

अपडेटेड 00:03 IST, September 6th 2024