sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:24 IST, August 21st 2024

हिजबुल्लाह का ठिकाना हुआ धुंआ-धुंआ, इजरायल ने किया ड्रोन अटैक, भारी तबाही; VIDEO

Israel Drone Attack: इजरायली डिफेंस फोर्स ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ड्रोन हमला किया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हमले में किस तरह से तबाही मची है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share

Israel Drone Attack: इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों ड्रोन से हमला किया है। इजरायल ने हिजबुल्लाह के सीनियर लीडर को निशाना बनाकर ये हमला किया। हालांकि, इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, जो तस्वीरें सामने आई है, उसमें देखा जा सकता है कि इजरायल ने अपने ड्रोन से किस कदर तबाही मचाई है। 

वहीं जानकारी सामने आई है कि हिजबुल्लाह ने भी इजरायल के ऊपर ताबड़तोड़ रॉकेट दागे। इससे पहले भी हिजबुल्लाह ने इजरायल के ऊपर कई रॉकेट दागे थे। हालांकि, इस हमले में इजराल का खास नुकसान नहीं हुआ। हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के 48 घंटे के भीतर ही हिजबुल्लाह ने इजरायल के ऊपर  ये हमला कर दिया।

पहले हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे थे कई रॉकेट

हमास चीफ हानिया की मौत के बाद से ईरान बौखलाया हुआ है। हानिया की हत्या के बाद से ही ईरान इजरायल से बदला लेने के मूड में है, तभी तो महज 48 घंटे के भीतर ही हिजबुल्लाह ने इजरायल के ऊपर रॉकेट से हमला कर दिया था। तब से दोनों तरफ से हमलें का सिलसिला जारी है। हिजबुल्लाह ने दावा किया कि उसने इजरायल के बेत हिलेल शहर को निशाना बनाकर कई रॉकेट दागे। इससे पहले भी हिजबुल्लाह ने दर्जनों रॉकेट इजारयल के ऊपर दागे थे, जिसे इजरायली डिफेंस फोर्स ने नष्ट कर दिया। वहीं युद्ध के खतरे के बीच इजरायल भी अलर्ट मोड पर है। दूसरी ओर इजरायल में तैनात अन्य देशों के दूतावास भी एक्शन में आ गए हैं। 

इजरायल ने भी किया जवाबी

इजरायल के दो हवाई हमलों में वेस्ट बैंक में शनिवार को नौ फिलिस्तीनी चरमपंथी मारे गए। इजरायल की सेना ने यह जानकारी दी। IDF ने कहा कि शनिवार सुबह उसके सैनिकों ने उत्तरी वेस्ट बैंक में तुलकरम शहर के बाहर एक ग्रामीण इलाके में एक वाहन पर हमला किया, जिसमें पांच लोग मारे गए। हमास ने सभी पांचों की पहचान समूह के सदस्यों के रूप में की है, जिनमें एक स्थानीय कमांडर भी शामिल है।

विदेशी मीडिया और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हमला फिलिस्तीन के जेइटा और कफिन गांव को जोड़ने वाली सड़क पर किया गया। स्थानीय निवासी तैसर अब्दुल्ला ने कहा, “हम घटनास्थल पर पहुंचे। वहां एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया। उसका आधा चेहरा गायब था।” फिलिस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘वफ़ा’ ने कहा कि चार शव बुरी तरह से जले हुए हैं और उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: इजरायल ने किया ताबड़तोड़ हमला तो हिजबुल्लाह ने दागे 50 से अधिक रॉकेट, कई इमारतें तबाह

अपडेटेड 16:48 IST, August 21st 2024