sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:29 IST, January 4th 2025

BREAKING: चीन की मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक, हादसे में 8 लोगों की मौत; 15 घायल, VIDEO

चीन के मार्केट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना में करीब 8 लोगों की मौत हो गई, वहीं 15 लोग घायल हुए। कई दुकानें जलकर खाक हो गई।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

चीन के एक फूड मार्केट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है, जिसमें करीब 8 लोगों की मौत हो गई, इसके अलावा 15 लोग घायल हो गए। चीनी मीडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उत्तरी चीन में शनिवार को एक फूड मार्केट में आग लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने कियाओक्सी जिले के एक सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया कि झांगजियाकौ शहर के लिगुआंग बाजार में शनिवार दोपहर आग लग गई और दोपहर 2 बजे (0600 GMT) तक आग पर काबू पा लिया गया। यह बाजार चीन के किआओक्सी जिले में स्थित है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बता दें, ऐसे पारंपरिक बाजार अक्सर सुपरमार्केट चेन की तुलना में कम कीमत पर सामान बेचते हैं। इसलिए यह मार्केट अक्सर कम कीमत में चीजें खरीदने की चाहत रखने वाले खरीदारों से भरे होते हैं।

कहा जा रहा है कि आग लगने का कारण गैस की बोतलों से लेकर मांस भूनने के लिए इस्तेमाल होने वाले कोयले और फेंकी हुई सिगरेट भी हो सकते हैं। वहीं  भूमिगत गैस पाइपलाइनों जैसे पुराने बुनियादी ढांचे को भी आग और विस्फोटों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। बीजिंग की सीमा से लगे हेबेई प्रांत में स्थित झांगजियाकौ ने 2022 के शीतकालीन ओलंपिक खेलों के दौरान कार्यक्रमों की मेजबानी की।

चीन में HMPV वायरस का प्रकोप

बीते कुछ दिनों से मीडिया में चर्चा हो रही है कि कोविड-19 महामारी के बाद चीन में एक नए वायरस ने कोहराम मचा रखा है। कोरोना को पांच साल बाद चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) अपना प्रकोप फैलाता जा रहा है। HMPV वायरस की वजह से चीन में एक बार फिर से कोविड-19 जैसी स्थिति बनती हुई नजर आ रही है। अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ नजर आ रही है, वहीं शम्शान घाट में शवों से भर चुके हैं।

इस तरह की स्थिति सामने आने के बाद इस बात पर चर्चा काफी तेज हो गई है, कि कहीं चीन कोविड जैसी महामारी की चपेट में ना आ जाए। लोग दावा कर रहे हैं कि श्मशान में लाश को ढेर लग गई और अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइन है। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि चीन में एचएमपीवी, इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 समेत कई वायरस एक साथ फैल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: दुनिया फिर आएगी कोरोना जैसी बीमारी की चपेट में? चीन में Covid-19 जैसा HMPV वायरस मिला, बच्चे भी प्रभावित

अपडेटेड 18:27 IST, January 4th 2025