sb.scorecardresearch

Published 18:01 IST, October 3rd 2024

BIG BREKAING: इजरायल ने दक्षिण लेबनान में फिर की भीषण बमबारी, 15 कमांडर ढेर; दहशत में हिजबुल्लाह

लेबनान में जारी हमलों के बीच इजरायल ने हिजबुल्लाह के 15 कमांडर को ढेर कर दिया है। दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के आतंकी दहशत में हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
लेबनान में घुसकर इजरायली सेना ने 15 हिजबुल्लाह कमांडरों को किया ढेर।
लेबनान में घुसकर इजरायली सेना ने 15 हिजबुल्लाह कमांडरों को किया ढेर। | Image: AP

Israel Attack Lebanon BIG BREAKING: लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। लेबनान में हिजबुल्लाह की सफाई के लिए इजरायली डिफेंस फोर्स ग्राउंड ऑपरेशन चला रही है। जारी ऑपरेशन के बीच इजरायली फोर्स की ओर से जानकारी साझा की गई है कि IDF हिजबुल्लाह के 15 आतंकियों को मार गिराया है। 

उत्तरी लेबनान में इजरायल की ओर से एयरस्ट्राइक किया गया। बेरूत के उत्तर-पूर्व में केसरवान जिले के अल-मायसरा शहर पर इजरायल ने ये हवाई हमला किया। इसमें कम से कम 16 लोग मारे गए थे। लेबनान के केसरवान पहाड़ दक्षिण में हवाई हमलों के बीच लोग वहां से भागकर लोग उत्तर की ओर भाग रहे थे। पहले उत्तर में इजरायल की ओर से हमला नहीं किया जा रहा था। ऐसे में लोगों के लिए सुरक्षित जगह उत्तरी लेबनान था।

सीरिया में नसरल्लाह के दामाद को किया ढेर

ईरान ने करीब 200 हाइपरसोनिक और बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायल पर मंगलवार रात को हमला किया था। इस हमले के बाद इजरायल बदले की आग में जल रहा है। उसने ईरान को खुली चेतावनी देते हुए युद्ध का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले के ठीक एक दिन बाद कह दिया था कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी और इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। पीएम ने यह भी साफ कह दिया था कि हिजबुल्लाह पर तब तक हमला करता रहेगा जब तक कि लेबनान सीमा के पास के घरों से विस्थापित नागरिकों के लिए वापस लौटना सुरक्षित नहीं हो जाता। तनाव के बीच इजरायल ने सीरिया पर हमला कर दिया।

इजरायल ने ईरान के हमले का बदला लेना शुरू कर दिया है। उसने सीरिया और लेबनान पर एक बार फिर हमला किया। लेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायल ने एयर स्ट्राइक किया। इस हमले में 40 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आ रही है जबकि 85 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बेरूत के साथ-साथ इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में भी हमला किया है, इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ नरसल्लाह के दामाद के मारे जाने की खबर है।

इजरायल ने सीरिया पर हमलाकर नरसल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर को ढेर कर दिया है। वहीं, इजरायली सेना ने राजधानी बेरूत में तीन एयर स्ट्राइक की। IDF ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमला करने की पुष्टि की है। ईरान के हमले के साथ ही इजराइल का करीब एक वर्ष पहले हिजबुल्ला और हमास के उग्रवादियों के साथ शुरू हुआ संघर्ष भीषण रूप से उग्र हो गया है और इसके पूरे पश्चिम एशिया क्षेत्र में फैलने का खतरा मंडराने लगा है

इजरायली सेना का ताबड़तोड़ एक्शन

बता दें कि  शुक्रवार, 27 सितंबर को इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के हेडक्‍वार्टर पर एयर स्‍ट्राइक किया था। इजरायली सेना ने एक के बाद एक 60 मिसाइलें दागी थीं। इस हमले में आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह और दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कारची समेत अन्य कमांडरों को मार गिराया था।


इसे भी पढ़ें: Iran - Israel War: ईरान-इजरायल जंग से भारत में कई चीजें हो सकती हैं महंगी,पड़ेगा दूसरे देशों पर भी असर

Updated 20:04 IST, October 3rd 2024