पब्लिश्ड 08:49 IST, July 31st 2024
Ismail Haniyeh Assassination: इजरायल का बड़ा बदला पूरा हुआ, ईरान में मारा गया हमास चीफ हानिया
Hamas Chief Haniyeh Assassination: इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध के बीच 7 अक्टूबर को हुए हमले का बड़ा बदला लिया। ईरान में हमास के चीफ इस्माइल हानिया मारा गया।
Hamas Chief Ismail Haniya Assassination: इजरायल और हमास युद्ध के बीच अबतक की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। हमास के चीफ इस्माइल हानिया को मार दिया गया है। हमास ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। इजरायल ने 7 अक्टूबर 2023 को हुए बर्बरता का बदला ईरान में आतंकी हमास के चीफ लीडर इस्माइल हानिया को मारकर लिया है।
ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हानिया को किसी राजधानी तेहरान में IED धमाके में मौत के घाट उतारा गया। हमास चीफ के साथ उसके बॉडीगार्ड की भी मौत हुई है। ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया, "हम इस्माइल हनिया की हत्या के कारणों और आयामों की जांच कर रहे हैं और बाद में विवरण की घोषणा करेंगे।" बता दें, हमास का चीफ हानिया ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान पहुंचा था, जहां उसकी हत्या की गई।
इजरायल के एयरस्ट्राइक में मारा गया हानिया
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हमास के चीफ को इजरायली डिफेंस फोर्स ने एयरस्ट्राइक में मौत के घाट उतारा है। रिपोर्ट्स की मानें तो 12 घंटे के भीतर इजरायल की सेना ने बेरूत के बाहरी इलाके में स्थित हिजबुल्लाह के सबसे वरिष्ठ सैन्य नेता तथा तेहरान में मौजूद हमास के नेता को मार गिराया।
12 घंटे के भीतर IDF ने दो बड़े दुश्मनों को रास्ते से हटाया
IDF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जानकारी दी है कि "फुआद शुक्र "सैय्यद मुहसन", हिजबुल्लाह के सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर और हसन नसरल्लाह के दाहिने हाथ शुक्र ने 8 अक्टूबर से इजरायल पर हिजबुल्लाह के हमलों का निर्देशन किया है। वह शनिवार शाम को उत्तरी इजरायल के मजदल शम्स में 12 बच्चों की हत्या के लिए जिम्मेदार कमांडर था, साथ ही पिछले कई सालों में कई इजरायली और विदेशी नागरिकों की हत्या के लिए भी जिम्मेदार था।" IDF ने कहा कि वह हिजबुल्लाह के अधिकांश उन्नत हथियारों के लिए भी जिम्मेदार था, जिसमें सटीक-निर्देशित मिसाइलें, क्रूज मिसाइलें, एंटी-शिप मिसाइलें, लंबी दूरी के रॉकेट और यूएवी शामिल हैं। बता दें, इजरायल ने 12 घंटे के भीतर अपने दो दुश्मनों को रास्ते से हटा दिया है।
3 बेटों को भी इजरायल ने मौत के घाट उतारा
बता दें, इससे पहले इजरायली फोर्स ने हानिया के तीन बेटों को भी मौत के घाट उतार दिया था। अप्रैल 2024 में इजरायल इजरायली सुरक्षाबलों ने गाजा पट्टी पर एयरस्ट्राइक कर हानिया के तीन बेटों को मार गिराया था। IDF ने जानकारी दी थी कि हानिया के तीन बेटे आमिर, हाजेम और मोहम्मद गाजा में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने जा रहे थे, इस बीच तीनों हवाई हमलों की चपेट में आ गए।
इसे भी पढ़ें: UK में डांस क्लास में चाकू से बदमाश ने किया हमला, 3 बच्चियों की मौत कई घायल; आरोपी अरेस्ट
अपडेटेड 11:57 IST, July 31st 2024