sb.scorecardresearch

Published 11:21 IST, September 21st 2024

बांग्लादेश में फिर बिगड़े हालात?मस्जिद में हिंसक झड़प,खूब चले जूते-चप्पल और...,दिल दहलाने वाला VIDEO

बांग्लादेश में राष्ट्रीय मस्जिद में हिंसक झड़प हो गई। ढाका में नमाज के दौरान मस्जिद में हुई मारपीट की घटना में कई नमाजी घायल हो गए।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share

बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद भी हालात सामान्य होते नजर नहीं आ रहे हैं। आए दिन देश के किसी ना किसी शहर से मारपीट और हिंसा की घटना सामने आते रहती है। वहीं, ताजा घटनाक्रम में राष्ट्रीय मस्जिद में ही हिंसक झड़प हो गई। राजधानी ढाका में नमाज के दौरान मस्जिद में हुई मारपीट की घटना में कई नमाजी घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो दिल दहलादेने वाला है।


ढाका में शुकवार को जुमा की नमाज के दौरान राष्ट्रीय मस्जिद बैतुल मोकर्रम में बहुसंख्यक मुस्लिम समुदाय के विभिन्न संप्रदायों के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई छिड़ गई। अवामी लीग के समर्थकों पर तोड़फोड़ का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि शाही इमाम पद  को लेकर दो गुटों में ये हिंसा हुई। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जूते-चप्पल से लकेर कुर्सी, ट्रे जिसे जो मिला उसे से सामने वाले पर हमला कर दिया।

बैतुल मोकर्रम मस्जिद में हिंसक झड़प

दरअसल, ढाका की बैतूल मुकर्रम जामा मस्जिद पर शाही इमाम पद पर दो गुट अपना-अपना दावा कर रहे हैं  और आज दोनों गुटों के बीच में मस्जिद के अंदर खूब लात घुसे चले। झड़प में 50 से अधिक लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वर्तमान खतीब मुफ्ती वलीउर रहमान खान जुमे की नमाज से पहले प्रवचन दे रहे थे, तभी पूर्व खतीब मुफ्ती रूहुल अमीन अपने अनुयायियों के साथ मस्जिद में पहुंचे और माइक्रोफोन छीनने का प्रयास किया। इसके कारण खतीब वलीउर और रूहुल के अनुयायियों के बीच टकराव हुआ, जिसके परिणामस्वरूप शारीरिक हमला हुआ जिसमें कई लोग घायल हो गए।
 

यह भी पढ़ें: लेबनान पेजर ब्लास्ट से क्यों जुड़ रहा केरल का कनेक्शन?

Updated 13:56 IST, September 21st 2024