sb.scorecardresearch

Published 15:00 IST, July 11th 2024

ऑस्ट्रियन चांसलर को दिखी PM मोदी के सोशल मीडिया की ताकत,PM के साथ वाली फोटो पर व्यूज में भयंकर इजाफा

ऑस्ट्रिया के चांसलर कॉर्ल नेहमर के एक्स पोस्ट पर पहले हजारों में व्यूज होते थे जो पीएम मोदी के साथ पोस्ट शेयर करने के बाद मिलियन में पहुंच गई।

PM Modi in Austria
ऑस्ट्रिया में पीएम मोदी | Image: @narendramodi/X

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा पर रूस और ऑस्ट्रिया पहुंचे थे। करीब 40 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया दौरे पर पहुंचे। वियना में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने गाइड बुक पर हस्ताक्षर भी किया। इस बीच पीएम मोदी के सोशल मीडिया की ताकत देखने को मिली।

दरअसल, ऑस्ट्रियन चांसलर कॉर्ल नेहमर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूं तो व्यूज हजारों तक ही रहते थे, लेकिन पीएम मोदी के साथ तस्वीरें साझा करने के बाद ये आंकड़ा लाखों तक पहुंच गया।

ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर के प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी वाले ट्वीट को 3,100 रीट्वीट, लगभग 36,000 लाइक और 1.3 मिलियन से अधिक व्यू मिले। प्रधानमंत्री मोदी को टैग करने और ऑस्ट्रिया में उनका स्वागत करने वाले उनके दूसरे ट्वीट को लगभग 2,600 रीट्वीट, 23,000 लाइक और 2.5 मिलियन से अधिक व्यू मिले। इन दोनों ट्वीट्स को अभूतपूर्व लोकप्रियता मिली। अगर हम इनकी तुलना उनके सामान्य ट्वीट्स से करें, तो इनमें औसतन 100 से कम रीट्वीट, 300 लाइक और लगभग 25,000 व्यू होते हैं। इन दोनों ट्वीट्स और उनके अन्य पोस्ट के बीच अंतर यह था कि इनमें प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र था, जिसके बाद इनके पोस्ट पर लोगों का रुझान बढ़ा।

ऑस्ट्रियाई चांसलर ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी शेयर कर लिखा, "वियना में आपका स्वागत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी! ऑस्ट्रिया में आपका स्वागत करना हमारे लिए खुशी और सम्मान की बात है। ऑस्ट्रिया और भारत मित्र और साझेदार हैं। मैं आपकी यात्रा के दौरान हमारी राजनीतिक और आर्थिक चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं!"

चांसलर कार्ल नेहमर ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद

ऑस्ट्रिया के चांसलर ने 40 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑस्ट्रिया दौरे के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं। एक तटस्थ देश के रूप में, एक यूरोपीय संघ के सदस्य के रूप में और कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों की आधिकारिक सीट के रूप में, ऑस्ट्रिया भारत के लिए एक मजबूत भागीदार बना हुआ है। हम अपने दोनों देशों के बीच सहयोग को और गहरा करने के लिए तत्पर हैं!”

वियना में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत

पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद इंदिरा गांधी ऑस्ट्रिया के आधिकारिक दौरे पर पहुंची थीं। करीब 40 साल बाद पीएम नरेंद्र मोदी वियना पहुंचे। वियना में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री मोदी एक दिवसीय ऑस्ट्रिया दौरे पर हैं। मंगलवार की रात पीएम मोदी यहां पहुंचे और बुधवार को आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वहां से रवाना हो गए।

वियना पहुंचते ही वहां के चांसलर कॉर्ल नेहमर ने पीएम मोदी को गले लगाया। यहां तक कि उनके साथ तस्वीर भी खींची। वहीं भारतीय समुदाय के लोगों ने भी वियना में पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। 

इसे भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं के हक में सुप्रीम फैसला, तीन तलाक वाली पत्नियों को भी देना होगा गुजारा भत्ता

Updated 15:27 IST, July 11th 2024