sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 15:58 IST, October 2nd 2024

मिडिल ईस्ट से यूरोप तक पहुंची जंग की आहट? डेनमार्क में इजरायली एंबेसी के बाहर एक के बाद एक 2 धमाके

डेनमार्क की राजधानी में इजरायली दूतावास के पास 2 धमाके हुए हैं। कोपेनहेगन पुलिस ने बताया कि इन धमाकों में कोई घायल नहीं और घटना की जांच की जा रही है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Attack on Israel Embassy
डेनमार्क में इजरायली एंबेसी के बाहर एक के बाद एक 2 धमाके | Image: AP
Advertisement

Attack on Israel Embassy: ईरान ने मंगलवार रात इजरायल पर ताबड़तोड़ 200 बैलिस्टिक मिसाइल और 400 रॉकेट दागे और इस हमले के बाद ईरानी संसद में जश्न मनाया गया। इजराइल की सेना ने कहा कि ईरान के इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दोनों देशों के बीच छिड़ी इस नई जंग के बीच डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन (Copenhagen) में इजरायली दूतावास के पास बुधवार तड़के दो विस्फोट हुए, जिसके बाद पास में स्थित यहूदी स्कूल को बंद कर दिया गया।

कोपेनहेगन पुलिस ने बताया कि इन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ है और वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इन धमाकों के बीच इजरायल और ईरान की जंग का कोई संबंध है। उन्होंने यह बताने से इनकार किया कि इस संबंध में किसी को गिरफ्तार किया गया है कि नहीं। भारी हथियारों से लैस अधिकारी, खोजी कुत्ते और फॉरेंसिक टीम के साथ पूरे इलाके को घेरकर जांच कर रहे हैं।

स्कूल में है दो दिन की छुट्टी

डेनमार्क में यहूदी समुदाय के प्रवक्ता माइकल राचलिन ने बताया कि कोपनहेगन का यहूदी स्कूल ‘कैरोलिनस्कोलन’ दूतावास के ठीक सामने स्थित है और यहूदी नववर्ष की छुट्टियों के कारण गुरुवार और शुक्रवार स्कूल बंद था। स्कूल खुला होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

कोपेनहेगन में इजरायल दूतावास के पास यह विस्फोट मिडिल ईस्ट में चल रहे संघर्ष के बढ़ने की संभावना के बीच हुआ है, क्योंकि ईरान ने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या का बदला लेने के लिए इजरायल पर मिसाइलों की बौछार की है। दक्षिणी इजरायल पर 7 अक्टूबर के हमले के बाद इजरायल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से, दुनिया भर में कई इजरायली दूतावास कथित लक्षित हमलों के घेरे में आ गए हैं।

दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई इजरायल दूतावास की सुरक्षा

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के बाद दिल्ली पुलिस ने तुगलक रोड इलाके में स्थित इजरायली दूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तुगलक रोड स्थित इजरायल के दूतावास के आसपास अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ वाहनों की जांच बढ़ा दी गई है। दूतावास के आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था पहले ही कर दी गई है और दोनों इमारतों के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं क्योंकि दूतावास के आसपास के इलाके में पहले भी दो बार विस्फोट हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड वार की आहट से थर्राई दुनिया की नजर भारत की ओर, दिया संदेश- युद्ध बढ़े नहीं, हम चाहते हैं कि…

15:54 IST, October 2nd 2024