पब्लिश्ड 15:36 IST, August 21st 2024
BREAKING: युद्ध के खतरे के बीच हिजबुल्लाह का एक और हमला, इजरायली सेना की चौकियों पर किया मिसाइल अटैक
Israel-Iran Conflict: युद्ध के खतरे के बीच हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायली सैन्य स्थलों पर हमला किया है।
Israel-Iran Conflict: युद्ध के खतरे के बीच हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायली सैन्य स्थलों पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह ने कब्जे वाले फिलिस्तीन के उत्तर में और सीरिया में कब्जे वाले गोलान में जायोनी बस्तियों और इजरायली सेना की चौकियों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया है।
आपको बता दें कि हिजबुल्लाह ने एक अन्य बयान में ऐलान किया कि उसने कामिकेज ड्रोन से फिलिस्तीन के उत्तर में हदाब यारोन साइट को निशाना बनाया।
इजरायल ने भी बनाया हिजबुल्लाह को निशाना
दूसरी तरफ, इजरायली ड्रोन ने लेबनान के सिदोन में इमाम अली मस्जिद के पास एक कार पर हमला किया। इस दौरान इजरायली सेना ने संभावित रूप से एक सीनियर हिजबुल्लाह आतंकवादी को निशाना बनाया।
ईरानी मीडिया के अनुसार, लेबनान के सीमावर्ती इलाकों और बेका पर जायोनी सेना के हमलों में कई लेबनानी नागरिकों की मौत और घायल होने के बाद हिजबुल्लाह ने बुधवार की सुबह जारित में भी इजरायली बैरकों को निशाना बनाया।
ईरानी हमले में हो सकती है देरी
दूसरी ओर, एक वरिष्ठ ईरानी सैन्य अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि तेहरान में हमास नेता की हत्या पर इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में लंबा समय लग सकता है और इसमें कई रूप हो सकते हैं, जिससे पता चलता है कि इजरायल के खिलाफ हमले को रोक दिया गया है।
ये टिप्पणियां इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के प्रवक्ता जनरल अली मोहम्मद नैनी की ओर से आईं, जो सशस्त्र बलों की वह शाखा है जो इस तरह के हमले का नेतृत्व करेगी और जो ईरान की सीमाओं की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है।
अपडेटेड 15:46 IST, August 21st 2024