sb.scorecardresearch

Published 23:05 IST, August 14th 2024

मिडिल ईस्ट में मचेगी तबाही? इजरायल को 20 अरब डॉलर के खतरनाक हथियार देगा अमेरिका

अमेरिका ने इजराइल को 20 अरब डॉलर के खतरनाक लड़ाकू विमान, मिसाइलें और 50 हजार से ज्यादा गोले देने की डील को मंजूरी दे दी है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
US-Israel Arms Deal
इजरायल को 20 अरब डॉलर के खतरनाक हथियार देगा अमेरिका | Image: AP

US-Israel Arms Deal: हमास और इजरायल में जारी जंग के बीच ईरान ने मीडिल ईस्ट में तनातनी बढ़ा दी है। ईरान की ओर से बड़े हमले की आशंका के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने दोस्त के लिए हथियारों का जखीरा भेजने का ऐलान कर दिया है। अमेरिका के एक फैसले ने इजरायल की ताकत बढ़ा दी है और दुश्मनों के होश उड़ा दिए हैं। अमेरिका ने इजराइल को 20 अरब डॉलर के खतरनाक लड़ाकू विमान, मिसाइलें और 50 हजार से ज्यादा गोले देने की डील को मंजूरी दे दी है।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस डील की जानकारी दी है। जिसके बाद से मीडिल ईस्ट में महाजंग छिड़ने की आशंका और बढ़ गई है। क्योंकि अमेरिका के ये घातक हथियार ईरान समेत कई देशों में तबाही ला सकते हैं। इसमें 18.82 अरब डॉलर के 50 घातक F-15 फाइटर जेट, 102 मिलियन डॉलर की लड़ाकू विमानों के लिए हवा से हवा में मार करने वाली 30 एडवांस्ड मीडियम रेंज मिसाइलें। 774 मिलियन डॉलर के 33,000 टैंक कारतूस। 583 मिलियन डॉलर कीमत के सैन्य वाहन और 61 मिलियन डॉलर के मोर्टार कारतूस शामिल हैं।

कौन-कौन से हथियार देगा अमेरिका?

  • 50 F-15 फाइटर जेट
  • 30 मिसाइलें
  • 33,000 टैंक कारतूस
  • सैन्य वाहन
  • मोर्टार कारतूस

पहले भी दिए थे हथियार

इजरायल को बचाने के लिए अमेरिका पहले ही अपने F-22 रैप्टर फाइटर जेट, एयरक्राफ्ट कैरियर और परमाणु पनडुब्बी भेज चुका है और अब नए हथियारों और गोला बारूद का जखीरा देकर वो बेंजामिन नेतन्याहू के हाथ मजबूत कर रहा है। मिडिल-ईस्ट में तेजी से हालात बिगड़ रहे हैं। गाजा में IDF ने रफाह के शबूरा क्षेत्र में हमास के 100 और लड़ाकों को एयरस्ट्राइक कर मार गिराया है। उधर हमास ने भी इजरायल को टारगेट करते हुए दो लंबी दूरी के रॉकेट दागे हैं। इन्हीं हमलों से बचने और माकूल जवाब देने के लिए जो बाइडेन हथियारों की खेप भेजेंगे। अरबों के हथियार अमेरिका पहले ही नेतन्याहू के लिए भेज चुका है।

गाजा में 17 लोगों की मौत

गाजा पट्टी पर पिछली रात और बुधवार को इजराइली हवाई हमले में पांच बच्चों और उनके माता-पिता समेत कम से कम 17 लोग मारे गये। फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मंगलवार देर रात एक हमला मध्य गाजा के नुसीरत शरणार्थी शिविर में एक घर पर हुआ। इस हमले में दो से 11 साल तक की उम्र के पांच बच्चों और उनके माता-पिता की मौत हुई थी। इन शवों के चिथड़े-चिथड़े हो गये थे और दो साल के बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया था।

ये भी पढ़ें: क्या इजरायल का भूगोल बदलने वाला है? CIA और मोसाद को मिला खुफिया इनपुट, महाजंग की होगी शुरुआत?

Updated 23:05 IST, August 14th 2024