sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:21 IST, August 14th 2024

युद्ध के खतरे से अमेरिका भी घबराया? बाइडेन ने बताया कैसे टल सकता है ईरानी हमला, इजरायल को दी ये सलाह

US News: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया है कि ईरानी हमले को कैसे टाला जा सकता है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Biden warned Netanyahu death of innocents in gaza
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजरायली पीएम नेतन्याहू | Image: AP

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरानी हमले को टालने को लेकर बयान दिया है। उनका कहना है कि गाजा और इजरायल के बीच संघर्ष विराम ईरानी हमले को टाल सकता है।

जो बाइडेन ने कहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपना बाकी समय मिडिल ईस्ट में में शांति स्थापित करने पर केंद्रित करेंगे। आपको बता दें कि इजरायल और हमास दोनों ने किसी संघर्ष विराम की स्थिति पर चर्चा करने से इनकार किया है। इजरायल ने इस मुद्दे पर ज्यादा रूचि नहीं दिखाई तो वहीं हमास ने कहा है कि वो शांति वार्ता में हिस्सा नहीं लेगा।

बाइडेन ने क्या कहा?

जो बाइडेन ने कहा- 'हम देखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं और ईरान कैसे प्रतिक्रिया देगा। मुझे उम्मीद है कि अगर गाजा में युद्धविराम होता है तो ईरान इजरायल पर हमला करने से परहेज करेगा।' उन्होंने कहा, "मैं मध्य पूर्व की स्थिति को लेकर चिंतित हूं जो कठिन हो गई है। देखते हैं ईरान क्या करता है। हम देखेंगे कि अगर कोई हमला होता है तो क्या होता है।"

इजरायल पर मिसाइल अटैक

इससे पहले 13 अगस्त को ईरान की धमकियों के बीच इजरायल पर मिसाइल से हमला किया गया। अल-कसम ब्रिगेड ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसने तेल अवीव पर दो M90 मिसाइल बरसाए हैं।

वहीं, दूसरी ओर इजरायल का भी बयान सामने आया। इजरायली एयर फोर्स ने कहा कि कुछ समय पहले एक प्रक्षेपण का पता चला है जो गाजा पट्टी के क्षेत्र को पार कर देश के केंद्र में समुद्री क्षेत्र में गिरा था। आपको बता दें कि तेल अवीव में धमाके की जोरदार आवाज सुनाई दी थी। वहीं, दूसरी ओर हिजबुल्लाह ने भी इजरायली मिलिट्री साइट्स को टारगेट किया था।

आपको बता दें कि ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अली मोहम्मद नईनी ने कहा था कि हानिया की हत्या प्रतिरोध मोर्चे की ताकत को कम करने के उद्देश्य से की गई थी। हानिया की हत्या ने कब्जे वाले शासन के संपूर्ण अस्तित्व और पहचान को पतन के कगार पर पहुंचा दिया है। इस्लामिक रिपब्लिक ने अपनी धरती पर आतंकवाद के निर्लज्ज कृत्य पर कड़ी प्रतिक्रिया देने की कसम खाई है।

ये भी पढ़ेंः 'बांग्लादेश को हिंदुस्तान में मिला लेना चाहिए, फिर पाकिस्तान की बारी',तौकीर रजा का चौंकाने वाला बयान

अपडेटेड 16:21 IST, August 14th 2024