sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:17 IST, December 31st 2024

दक्षिण कोरिया का बड़ा कदम, विमान हादसे में 179 लोगों की मौत के बाद सभी बोइंग 737-800 एयरक्राफ्ट की होगी जांच

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में हुए विमान हादसे के बाद सभी बोइंग 737-800 विमानों की सुरक्षा की जांच का फैसला लिया गया है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
South Korea Plane Crash, Jeju Airlines
South Korea Plane Crash, Jeju Airlines | Image: AP

South Korea Plane Crash: नए साल के दस्तक देने से पहले दक्षिण कोरिया में दर्दनाक हादसा हुआ जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे के दौरान विमान में सवार दो लोगों को छोड़ सभी की दर्दनाक मौत हो गई। इस बीच दक्षिण कोरिया ने बड़ा कदम उठाया है। सभी बोइंग विमानों की जांच का फैसला लिया गया है।

रविवार, 29 दिसंबर को दक्षिण कोरियाई एयरलाइंस जेजू के बोइंग विमान मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय क्रैश हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये हादसा उस समय हुआ जब थाईलैंड से उड़ान भरने वाले 175 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स को लेकर जेजू एयर का विमान हवाई अड्डे पर उतर रहा था। एयरपोर्ट पर उतरते वक्त विमान क्रैश हो गया और इसमें सवार 181 लोग में से 179 लोगों की जान चली गईं। यह हादसा बीते कई दशकों के विमान हादसों में से सबसे भीषण बताया जा गया है। ऐसे में अब दक्षिण कोरिया ने सभी बोइंग विमानों की जांच का फैसला किया है।

सभी बोइंग विमानों की जांच की जाएगी

दक्षिण कोरिया में अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि इस भीषण विमान हादसे का क्या कारण था जिसकी वजह से 179 लोगों की जान चली गई। अधिकारियों का कहना है कि विमानन कंपनियों द्वारा संचालित सभी बोइंग 737-800 विमानों की सुरक्षा की जांच की जाएगी।  

आपातकालीन समीक्षा व्यवस्था लागू करने का आदेश

नए कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने सोमवार को विमान हादसे पर कार्यबल की बैठक की अध्यक्षता की और परिवहन मंत्रालय और पुलिस को दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने मंत्रालय को देश की समग्र विमान संचालन प्रणालियों की आपातकालीन समीक्षा व्यवस्था लागू करने का भी आदेश दिया।

हादसे पर क्या बोले वित्त मंत्री चोई?

उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री चोई ने कहा, ‘एक जिम्मेदार प्रतिक्रिया के तहत समग्र रूप से विमानन सुरक्षा प्रणालियों का नवीनीकरण करना होगा ताकि ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोका जा सके और एक सुरक्षित दक्षिण कोरिया गणराज्य का निर्माण किया जा सके।’

हादसे में बची सिर्फ दो की जान

बता दें कि दक्षिण कोरिया की किफायती एयरलाइन ‘जेजू एयर’ द्वारा संचालित बोइंग 737-800 विमान देश के दक्षिण में मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया और कंक्रीट की दीवार से टकरा गया, जिसके बाद विमान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो को छोड़कर बाकी सभी लोगों की मौत हो गई। हादसे में बचे दो लोग चालक दल के सदस्य हैं। दोनों को विमान के पिछले हिस्से से निकाला गया।

परिवहन मंत्रालय बना रही योजना

वहीं परिवहन मंत्रालय के विमानन नीति निदेशक जू जोंग-वान ने कहा कि अधिकारियों ने अब तक 141 शवों की पहचान कर ली है और अन्य 38 का डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है। इस बीच परिवहन मंत्रालय ने कहा कि सरकार देश की एयरलाइनों द्वारा संचालित सभी बोइंग 737-800 जेटलाइनरों का सुरक्षा निरीक्षण करने की प्लानिंग कर रही है।

यह भी पढ़ें: EXPLAINER/ South Korea: हिरासत में सांसद और सड़क पर प्रदर्शनकारी, दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ का लंबा इतिहास

(इनपुट-भाषा)
 

अपडेटेड 07:28 IST, December 31st 2024