पब्लिश्ड 07:02 IST, September 30th 2024
हिजबुल्लाह के बाद अब हूती विद्रोहियों पर इजरायल ने बरपाया कहर, यमन में कई ठिकानों पर की बमबारी
इजरायल में हुए हमले के जवाब में दर्जनों विमानों ने यमन में हूतियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस दौरान बिजली संयंत्रों और समुद्री बंदरगाह को निशाना बनाया।
Israel attack Yemen: इजरायल रुकने का नाम नहीं ले रहा। वह अपने दुश्मनों पर एक-एक कर वार कर रहा है। हिजबुल्लाह की कमर तोड़ने के बाद अब इजरायल ने हूतियों को टारगेट करने लगा है। हिजबुल्लाह के बाद इजरायली सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर बड़ी एयरस्ट्राइक की।
सेना ने बताया कि इजरायल में हाल ही में हुए हमले के जवाब में दर्जनों विमानों ने यमन में हूतियों के ठिकानों पर हमले किए हैं। सेना ने अनुसार उसने होदेदा शहर में बिजली संयंत्रों और समुद्री बंदरगाह सुविधाओं को निशाना बनाया।
IDF ने लिया बदला
इससे पहले शनिवार को हूतियों ने बेन गुरियन एयरपोर्ट पर बैलिस्टिक मिसाइल से उस वक्त हमला किया, जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वहां पहुंच रहे थे।
IDF ने एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि इजरायल के खिलाफ हालिया हमलों के जवाब में यमन में हूती आतंकवादी शासन से संबंधित सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया। इस दौरान टारगेट पर पावर प्लांट और एक बंदरगाह थे, जिनका इस्तेमाल हूती आतंकी सैन्य आपूर्ति और तेल के अलावा ईरानी हथियारों को क्षेत्र में भेजने के लिए करते थे। हूती द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली हमलों में चार लोगों की मौत और 29 लोग घायल हुए है।
हिजबुल्लाह पर ताबतोड़ हमले जारी
गौरतलब है कि हमास के हमलों के बाद से इजरायल कई मोर्चों पर लगातार युद्ध लड़ रहा है। हिजबुल्लाह पर के साथ भी इजरायल की लड़ाई पिछले कुछ दिनों से तेज हो गई है। बीते कुछ दिनों से हिजबुल्लाह पर इजरायल के ताबड़तोड़ हमले जारी है।
IDF ने कहा है कि वह इजरायल के नागरिकों के लिए खतरा बन रहे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई और नुकसान पहुंचाने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं, चाहे वह कितनी भी दूर क्यों न हो।
नबील कौक को भी किया ढेर
लेबनान की राजधानी बेरूत में शुक्रवार (27 सितंबर) को हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर बड़ा हमला करते हुए चीफ नसरल्लाह को ढेर कर दिया। नसरल्लाह को मार गिराने के बाद इजरायल रुका नहीं है। बीते दिन ही उसने हिजबुल्लाह के कमांडर नबील कौक को निशाने पर लेकर उसे ढेर कर दिया। नबील कौक नसरल्लाह का कथित उत्तराधिकारी और सिक्योरिटी यूनिट का कमांडर भी था।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में गुपचुप तरीके से नसरल्लाह के समर्थन में निकाला गया मार्च, PM नेतन्याहू के जलाए गए पोस्टर
अपडेटेड 07:02 IST, September 30th 2024