sb.scorecardresearch

Published 17:30 IST, August 8th 2024

अब बजेगा 'महायुद्ध' का सायरन! ईरान के विदेश मंत्री ने ललकारा; कहा- 'इजरायल की इतनी औकात नहीं...'

Iran: ईरान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अली बघेरी कानी ने इजरायल को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Ali Bagheri Kani
Ali Bagheri Kani | Image: AP

Iran: ईरान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अली बघेरी कानी ने इजरायल को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। हानिया की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से अली बघेरी कानी ने कहा है कि इजरायल की इतनी औकात नहीं है कि वो ईरान के खिलाफ युद्ध छेड़ सके।

उन्होंने कहा है कि हानिया की हत्या एक रणनीतिक गलती है, जिसकी इजरायल को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

अब युद्ध होगा!

ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि चूंकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) इजरायल की आक्रामक कार्रवाइयों का विरोध नहीं कर सकी, इसलिए ईरान के पास हमास संगठन के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बदले इजरायल को जवाब देने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है।

इससे पहले इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरानी हमले से पहले इजरायलियों को शांत रहने के लिए कहा। नेतन्याहू ने तेल हाशोमर सैन्य अड्डे के दौरे के दौरान कहा- 'हम जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं। मुझे पता है कि इजरायली नागरिक अलर्ट पर हैं, और मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं कि शांत और संयमित रहें।

इजरायली रक्षा मंत्री की दो टूक

वहीं, इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने भी अपने बयान में युद्ध की संभावना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह के महासचिव हसन नसरल्ला लेबनानी राज्य को भारी कीमत चुकाने के लिए मजबूर कर सकते हैं। गैलेंट ने 646वें रिजर्व पैराट्रूपर्स ब्रिगेड द्वारा आयोजित एक अभ्यास के दौरान कहा- 'वे कल्पना भी नहीं कर सकते कि क्या हो सकता है। जैसे हालात हैं, नसरल्लाह लेबनान को अत्यधिक भारी कीमत चुकाने के लिए मजबूर कर सकते हैं।'

आपको बता दें कि ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने ईरान के तेहरान में हुई हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की हत्या की जांच के नतीजों का खुलासा किया था। IRGC ने कहा था कि तकनीकी जांच से पता चला है कि हानिया की हत्या आवास के बाहर से लॉन्च किए गए 7.5 किलोग्राम वजनी एक छोटी दूरी के प्रक्षेप्य से की गई थी। इसमें कहा गया था कि ऑपरेशन की योजना और हानिया की हत्या जायोनी इकाई द्वारा और अमेरिका के समर्थन से की गई थी। 

ये भी पढ़ेंः हसीना को शरण देने के लिए तैयार हो गया ब्रिटेन? जयशंकर से UK के विदेश मंत्री ने की बात

Updated 17:50 IST, August 8th 2024