sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:36 IST, December 31st 2024

इथियोपिया में ट्रक के नदी में गिरने से 66 लोगों की मौत

East Africa: इथियोपिया में एक ट्रक के नदी में गिर जाने से कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई।

accident news
हादसा | Image: META AI

East Africa: इथियोपिया में एक ट्रक के नदी में गिर जाने से कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई। एक अस्पताल के निदेशक ने सोमवार को यह जानकारी दी।

निदेशक ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार को उस दौरान हुई जब एक पुराना ट्रक एक पुल से नीचे गिर गया। ट्रक में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि इस जगह पर पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

बोना जनरल अस्पताल के चिकित्सा निदेशक लेम्मा लैगाइड ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को सोमवार को बताया कि घटनास्थल पर ही 64 लोगों की मौत हो गई थी तथा दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों को गहन देखभाल की जरूरत थी, उन्हें एक बड़े अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

यह घटना दूरदराज के गांव में हुई, इसलिए राहत एवं बचाव अभियान में देरी हुई जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: '10 साल से क्यों नहीं आई पुजारी-ग्रंथियों की याद?, मौलाना को तो...', पूनावाला का केजरीवाल पर तीखा प्रहार
 

अपडेटेड 14:37 IST, December 31st 2024