sb.scorecardresearch

Published 13:42 IST, December 15th 2024

पाकिस्तान में पेशावर के ऐतिहासिक ‘कपूर हाउस’ में मनाई गई राज कपूर की 100वीं जयंती

पाकिस्तानी सांस्कृतिक और फिल्म प्रेमी बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता एवं अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती मनाने के लिए शनिवार को पेशावर के ‘कपूर हाउस’ में इकट्ठा हुए और इस दौरान उन्होंने केक काटकर उनकी जयंती मनाई।

Raj Kapoor was Bollywood's 'Showman'
Raj Kapoor | Image: Instagram/RajKapoorSahabOnline

पाकिस्तानी सांस्कृतिक और फिल्म प्रेमी बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता एवं अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती मनाने के लिए शनिवार को पेशावर के ‘कपूर हाउस’ में इकट्ठा हुए और इस दौरान उन्होंने केक काटकर उनकी जयंती मनाई। आयोजन में शामिल लोगों ने राज कपूर और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के पैतृक घरों के जीर्णोद्धार के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित करने की विश्व बैंक की घोषणा का भी स्वागत किया।

प्रसिद्ध किस्सा खवानी बाजार के पास स्थित दोनों घरों को पेशावर के भारतीय सिनेमा से गहरे संबंधों के प्रतीक के रूप में माना जाता है। ‘कल्चरल हेरिटेज काउंसिल’ (सीएचसी) और पुरातत्व निदेशालय खैबर पख्तूनख्वा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस समारोह में कपूर की विरासत को याद करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया गया।

राज कपूर की 100वीं जयंती 

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कपूर के पाकिस्तान से संबंधों पर बल दिया और सिनेमा पर उनकी अमिट छाप की प्रशंसा की। कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को पेशावर के ढाकी नलबंदी में हुआ था और 1988 में उनका निधन हो गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ‘पाक-ईरान ट्रेड एंड इवेस्टमेंट काउंसिल’ के सचिव मोहम्मद हुसैन हैदरी मौजूद रहे। दिग्गज अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के बेटे राज कपूर ने अपने 40 साल के करियर के दौरान ‘आवारा’, ‘बरसात’, ‘श्री 420’, ‘संगम’ और ‘मेरा नाम जोकर’ जैसी फिल्में बनाईं।

यह भी पढ़ें: Maharashtra: शिवसेना से 12 MLA को आया फोन, BJP से ये चेहरे बनेंगे मंत्री

Updated 13:42 IST, December 15th 2024