sb.scorecardresearch

Published 18:39 IST, October 2nd 2024

ईरान-इजरायल युद्ध के बीच PM मोदी ने नेतन्याहू को भेजा संदेश- मेरे दोस्त, 'रोश हशाना' शांति लेकर...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और इजरायल की जनता को यहूदी नववर्ष 'रोश हशाना' की शुभकामनाएं दी हैं।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
pm modi wishes PM Benjamin Netanyahu
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शुभकामनाएं दीं | Image: AP

Pm Modi Wishes  Benjamin Netanyahu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और इजरायल की जनता को यहूदी नववर्ष 'रोश हशाना' की शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने लिखा कि, ‘मेरे दोस्त नेतन्याहू, इजरायल के लोगों और दुनिया भर के यहूदी समुदाय को ’रोश हशाना' की हार्दिक शुभकामनाएं। नया साल सभी के जीवन में शांति, आशा और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।'  मोदी ने यह संदेश हिब्रू और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा, जो यहूदी समुदाय के प्रति उनके गहरे सम्मान को दर्शाता है।

‘रोश हशाना’ यहूदी धर्म का नया साल है, जो यहूदी कैलेंडर के तिशरी महीने के पहले दिन से शुरू होता है और इसे प्रार्थना और नए संकल्पों का पर्व माना जाता है। यह त्योहार आमतौर पर सितंबर या अक्टूबर में आता है और यहूदियों के लिए खास धार्मिक महत्व रखता है। रोश हशाना के दौरान शॉफर नामक सींग फूंका जाता है, जो आत्म-जागृति और आध्यात्मिक शुद्धिकरण का प्रतीक है। बता दें लोग एक-दूसरे को ‘शना टोवा’ कहते हैं, जिसका अर्थ है 'अच्छा साल हो।'

सुरक्षा संकट का सामना कर रहा इजरायल

प्रधानमंत्री मोदी की शुभकामनाएं ऐसे वक्त पर दी है जब इजरायल एक गंभीर सुरक्षा संकट का सामना कर रहा है। मंगलवार को ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, जिससे देश के कई हिस्सों में नागरिकों ने बम शेल्टर्स में शरण ली। 

इजरायली सेना के अनुसार, इन हमलों में कई मिसाइलों को उनकी वायु रक्षा प्रणाली द्वारा नष्ट कर दिया गया, लेकिन कुछ मिसाइलें इजरायल के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में गिरीं, हालांकि इससे मामूली नुकसान हुआ। लेकिन हमले में फिलिस्तीनी वेस्ट बैंक में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।

इजरायल के समर्थन में भारत

इजरायल की सेना ने इस हमले के जवाब में सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इस तनावपूर्ण वक्त में प्रधानमंत्री मोदी की शुभकामनाएं शांति और स्थिरता के प्रति उनके समर्थन को दर्शाती हैं। भारत और इजरायल के बीच कूटनीतिक और सामरिक संबंध मजबूत हैं और दोनों देश रक्षा, कृषि और तकनीक के क्षेत्रों में सहयोग करते रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश यहूदी समुदाय के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता और भारत-इजरायल संबंधों की मजबूत नींव का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें:  दुनिया की नजर भारत की ओर, दिया संदेश- युद्ध बढ़े नहीं, हम चाहते हैं कि..

यह भी पढ़ें:  ईरान और इजरायल में कौन सबसे ताकतवर, किसके पास है कितनी सैन्य शक्ति?

Updated 18:48 IST, October 2nd 2024