sb.scorecardresearch

Published 16:14 IST, December 21st 2024

कुवैत की दो ऐसी शख्सियत, रामायण और महाभारत का अरबी भाषा में किया है अनुवाद; PM मोदी से मिलकर हुए खुश

अब्दुल लतीफ अल नेसेफ बताते हैं कि उन्हें रामायण और महाभारत का अरबी भाषा में अनुवाद करने में दो साल लगे। उन्होंने PM मोदी से मिलकर अपनी खुशी व्यक्त की।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
pm modi met abdullah al baroun and abdul lateef al nesef in kuwait
pm modi met abdullah al baroun and abdul lateef al nesef in kuwait | Image: ANI

PM Narendra Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत पहुंच गए हैं। दो दिन पीएम मोदी कुवैत में ही बिताएंगे और इस दौरान कई खास कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे। हालांकि कुवैत पहुंचने पर पीएम मोदी वहां ऐसी दो शख्सियतों से मिले हैं, जिन्होंने हिंदू धर्म ग्रंथ रामायण और महाभारत का अरबी भाषा में अनुवाद और प्रकाशन किया है।

कुवैत में रामायण और महाभारत को अरबी भाषा में प्रकाशित किया गया है। पुस्तक प्रकाशक अब्दुल लतीफ अल नेसेफ बताते हैं कि उन्हें रामायण और महाभारत का अरबी भाषा में अनुवाद करने में दो साल लगे। वहीं रामायण और महाभारत के अरबी भाषा में अनुवान करने वाले अब्दुल्ला अल बैरन कहते हैं कि दोनों पुस्तकों से हमें भारतीय संस्कृति को समझने का मौका मिला।

PM मोदी से मिलकर क्या बोले अब्दुल्ला और अब्दुल लतीफ

पीएम नरेंद्र मोदी के कुवैत पहुंचने के बाद रामायण और महाभारत का अरबी में अनुवाद करने वाले अब्दुल्ला अल बैरन और प्रकाशक अब्दुल लतीफ अल नेसेफ ने उनसे मुलाकात की। भारतीय पीएम से मिलने के बाद दोनों ही काफी खुश नजर आए। अब्दुल्लातीफ अलनेसेफ ने पीएम मोदी से मिलने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। ये मेरे लिए सम्मान की बात है। पीएम मोदी इससे बहुत खुश हैं। ये पुस्तकें बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी ने) दोनों पुस्तकों पर हस्ताक्षर किए।'

PM मोदी का कुवैत दौरा

पीएम मोदी शनिवार को कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के न्योते पर इस यात्रा पर गए हैं। पिछले 43 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ये दौरा हो रहा है और पीएम के रूप में नरेंद्र मोदी की ये पहली कुवैत यात्रा है। पीएम मोदी कुवैत के अमीर के विशेष अतिथि के रूप में 26वें अरबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। वो शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 'हला मोदी' कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 और 22 दिसंबर को कुवैत दौरे पर रहेंगे। 43 साल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का कुवैत दौरा है तो ऐसे में भारत और कुवैत के बीच द्विपक्षीय संबंधों का एक नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

Updated 17:04 IST, December 21st 2024