sb.scorecardresearch

Published 15:13 IST, July 10th 2024

युद्ध समस्या का समाधान नहीं, हम आतंकवाद की कठोर निंदा करते हैं- ऑस्ट्रिया में बोले PM मोदी

पीएम मोदी नेऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
PM MODI
PM MODI | Image: ANI

पीएम मोदी मंगलवार को रूस की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद ऑस्ट्रिया के लिए पहुंचे। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी नेऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान अपनी बात रखी।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरी ये यात्रा ऐतिहासिक भी है और विशेष भी है। 41 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया है। ये भी सुखद संयोग है कि ये यात्रा उस समय हो रही है, जब हमारे आपसी संबंधों के 75 साल पूरे हुए हैं।

आतंकवाद के मुद्दे बोले PM मोदी

आतंकवाद के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी ने कहा, हम दोनों आतंकवाद की कठोर निंदा करते हैं। हम सहमत हैं कि ये किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। इसको किसी तरह भी justify नहीं किया जा सकता। हम संयुक्त राष्ट्र संघ और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में रिफॉर्म के लिए सहमत हैं, ताकि उन्हें समकालीन और effective बनाया जाए।

रूस-यूक्रेन संघर्ष पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

रूस-यूक्रेन संघर्ष पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने और चांसलर नेहमर ने विश्व में चल रहे विवादों, चाहे यूक्रेन में संघर्ष हो या पश्चिम एशिया की स्थिति, सभी पर विस्तार में बात की है। मैंने पहले भी कहा है कि यह युद्ध का समय नहीं है।

इन मुद्दों पर दोनों देशों की हुई बातचीत

पीएम मोदी ने आगे कहा, आज मेरे और चांसलर और नेहमर के बीच बहुत सार्थक बातचीत हुई, हमने आपसी सहयोग और मजबूत करने के लिए नई संभावनाओं की पहचान की है। हमने निर्णय लिया है कि संबंधों को रणनीतिक दिशा प्रदान की जाएगी, यह केवल आर्थिक सहयोग और निवेश तक सीमित नहीं है, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, नवीकरणीय ऊर्जा, हाइड्रोजन, जल एवं अपशिष्ट प्रबंधन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में एक-दूसरे के सामर्थ्य को जोड़ने का काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:उन्नाव में हुए सड़क हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

Updated 15:25 IST, July 10th 2024