sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:21 IST, January 9th 2025

UAE के राष्ट्रपति से मरियम नवाज के हाथ मिलाने पर पाकिस्तान में घमासान, यूजर्स बोले- 'गैर मर्दों से भरे कमरे में ...'

Maryam Nawaz Trolled: पाकिस्तान से हमेशा किसी न किसी चीज को लेकर बवाल की खबरें आती रहती है। अब ताजा मामला नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज से जुड़ा है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Maryam Nawaz shook hands with the UAE President
Maryam Nawaz shook hands with the UAE President | Image: social media

Maryam Nawaz Trolled: पाकिस्तान से हमेशा किसी न किसी चीज को लेकर बवाल की खबरें आती रहती है। अब ताजा मामला नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज से जुड़ा है। UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से हाथ मिलाने पर पाक में उनकी तीखी आलोचना हो रही है। इसकी तस्वीर सामने आने के बाद पाक में बवाल मच गया है।

दरअसल, पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति से हाथ मिलाते तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद इमरान खान और शहबाज शरीफ-मरियम नवाज के समर्थकों के बीच तीखी बहस छिड़ गई है। जहां इमरान खान के समर्थक इसे शर्म की बात बता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मरियम नवाज के सपोर्टर उन्हें आईना दिखाते हुए याद दिला रहे हैं कि कैसे सत्ता पर काबिज रहते हुए खुद इमरान भी गैर महिलाओं से हाथ मिला चुके हैं।

सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। कुछ लोगों ने तो हाथ मिलाने को शरियत यानि इस्लामी कानूनों के खिलाफ बता दिया है।

एक एक्स यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'मरियम नवाज़ शरीफ़ ने यूएई के राष्ट्रपति से हाथ मिलाया और धार्मिक हस्तियों में सन्नाटा पसरा रहा। अगर PTI की कोई महिला ऐसा करती तो इन नेताओं का हंगामा काफ़ी बढ़ जाता। दोहरे मापदंड?'

दूसरे यूजर ने लिखा, 'बिल्कुल झूठा। यह पीटीआई ट्रोल्स हैं जिन्होंने सीएम मरियम और यूएई के राष्ट्रपति को निशाना बनाया है। एक पाकिस्तानी के रूप में हम शर्मिंदा हैं और @uaeembassyisbसे अनुरोध करते हैं कि ऐसे ट्रोल्स को एक्स के प्रबंधन को रिपोर्ट करें ताकि उनके अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया जा सके।'

एक अन्य यूजर ने लिखा,'  शेख मोहम्मद बिन जायद को, सलमान अकरम राजा और उनकी पार्टी के सदस्य हमारी सीएम मरियम नवाज और हमारे प्रिय अतिथि यूएई के राष्ट्रपति के खिलाफ घृणित अभियान फैलाने के लिए समान रूप से शामिल और जिम्मेदार हैं। ये माफी मांगने वाले अपने एसएम प्रमुख, @agentjay2009 के साथ इस तरह के अभियान की योजना बनाते हैं।'

एक और यूजर कहता है, 'पीटीआई ने यूएई के प्रधानमंत्री से हाथ मिलाने के लिए मरियम नवाज की आलोचना की, जबकि उनके अपने नेता का अतीत प्लेबॉय पत्रिका के कवर से भी अधिक रंगीन है। पाखंड का स्तर: प्रो!'

एक महिला यूजर का कहना है, 'आपका इस्लामी नजरिया कहां चला गया? सिर्फ महिला के मामले में धर्म को घसीटने और पुरुष के मामले में इसे अनदेखा करने के बजाय नफरत करने के लिए कुछ और ढूंढ कर ले आएं। नॉर्मल हाथ मिलाने से आपको इतनी परेशानी हो रही है।  फिर यूजर ने इमरान खान की दूसरे देश की महिलाओं संग हाथ मिलाते तस्वीर साझा की। इसी का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'बात यहां हाथ मिलाने की नहीं है, बात ऐसी है कि जब मरियम नवाज को जांच एजेंसी के सामने पेश होना था तो वह गैर मर्दों से भरे कमरे में जाने को तैयार नहीं थी। लेकिन अब सब महरम हो गया?'

मरियम नवाज जमकर हो रहीं ट्रोल

मरियम नवाज को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि जब जांच एजेंसियों के सामने मरियम नवाज को पेश होना था, तब उन्होंने कहा था कि सभी व्यक्ति गैर महरम होंगे। इस वजह से वह उनके समक्ष  कंफर्टेबल नहीं हो पाएंगी। यही वजह है कि वह जांच में शामिल नहीं हो पाएंगी। 

यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने पर कैसा था हिना खान का पहला रिएक्शन? बोलीं- मीठा खाने का मन था, लेकिन रॉकी आया और...

अपडेटेड 13:13 IST, January 9th 2025