sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:29 IST, January 13th 2025

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कोयला खदान ढहने से दो लोगों की मौत

Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कोयला खदान ढहने से दो खनिकों की मौत हो गई है।

Pakistan
Pakistan | Image: AP / Representative Image

Pakistan : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कोयला खदान ढहने से दो खनिकों की मौत हो गई है। एक सप्ताह के भीतर इस क्षेत्र में इस तरह की यह दूसरी घटना है।

‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार, यह घटना रविवार को हरनई जिले के खोस्त इलाके में हुई। क्वेटा के पास संजदी इलाके में कोयला खदान के ढहने से 11 खनिकों की मौत की घटना के दो दिन बाद यह घटना सामने आई है। वर्तमान में, अधिकारी संजदी खदान से शेष शवों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

हाल ही में, हरनई जिले के खोस्त कोयला क्षेत्र में स्थित एक कोयला खदान में दरारें आ गईं और खदान का एक हिस्सा ढह गया। जिस समय यह घटना हुई, आठ खनिक खदान में ही थे। खदान ढहने के तुरंत बाद छह खनिकों को बचा लिया गया।

हालांकि, दो खनिकों की मौत हो गई और बाद में उनके शव बरामद किए गए। खान एवं खनिज विभाग ने खोस्त में खदान को बंद कर दिया है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं। श्रमिक संघ के नेताओं ने सुरक्षा नियमों को लागू करने में नाकामी के लिए सरकार की आलोचना की। उनका कहना है कि कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं गया। पिछले साल मार्च में, हरनई में एक कोयला खदान में विस्फोट में कम से कम 12 खनिक मारे गए थे।

ये भी पढ़ें: यूनुस सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को क्यों किया तलब, क्या भारत-बांग्लादेश सीमा पर बढ़ी टेंशन? 
 

अपडेटेड 14:29 IST, January 13th 2025