Published 19:44 IST, November 25th 2024
सड़कें जाम, 3500 अरेस्ट, 12 करोड़ लोगों का कटा संपर्क... इमरान की रिहाई को लेकर PAK में बिगड़े हालात
Pakistan news: इमरान खान के आह्वान पर लाखों PTI समर्थक इस्लामाबाद की तरफ कूच कर रहे हैं। पंजाब प्रांत में रहने वाले लोगों का संपर्क देश से टूट गया है।
Pakistan News: पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान IMF के लोन के जरिए सांस ले रहा है। अब पाकिस्तान का दम फिर से घुटना शुरू हो गया। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता की रिहाई की मांग को लेकर इस्लामाबाद कूच कर दिया है। पाकिस्तान की सड़कों पर दूर-दूर तक PTI कार्यकर्ताओं का कब्जा है, जो शहबाज शरीफ के गले की फांस बन गया है।
इमरान खान के आह्वान पर PTI समर्थक इस्लामाबाद की तरफ बढ़ रहे हैं। पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों से PTI के लाखों समर्थक राजधानी की तरफ कूच कर रहे हैं। जैसे-जैसे इमरान समर्थकों का सैलाब इस्लामाबाद की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे पाकिस्तान से सामने आ रही हिंसा की तस्वीरें वहां के हालात को बयां करने के लिए काफी है। इमरान समर्थकों के खिलाफ पाकिस्तान पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं, पीटीआई समर्थकों की ओर फायरिंग की गई है, इमरान समर्थक इस्लामाबाद न घुस पाए इसलिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। पाकिस्तान पुलिस इस्लामाबाद के चप्पे-चप्पे पर तैनात है। शहबाज सरकार ने इमरान समर्थकों को इस्लामाबाद में घुसने से रोकने के लिए साफ-साफ ऑर्डर दिए हैं।
हजारों वाहन इस्लामाबाद में घुसने को तैयार
इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों का इस्लामाबाद की ओर बढ़ना जारी है। इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सरदार अली अमीन खान गंडापुर के साथ हजारों वाहन इस्लामाबाद की सीमा में प्रवेश करने को तैयार हैं। देश की राजधानी इस्लामाबाद से 40 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित हसन अब्दाल से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दूर-दूर तक PTI कार्यकर्ताओं का काफिला नजर आ नजर आ है।
इस्लामाबाद में अघोषित लॉकडाउन
पाकिस्तान में इमरान समर्थकों का प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही 48 घंटे के लिए राजधानी इस्लामाबाद में अघोषित लॉकडाउन कर दिया गया। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद इस वक्त पूरी तरह कंटेनर लॉक्ड है। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने PTI के शक्ति प्रदर्शन को दबाने और इस्लामाबाद तक प्रदर्शनकारियों को ना पहुंचने देने के लिए जितने भी रास्ते हैं, सबको बड़े बड़े शिपिंग कंटेनर रखकर बंद कर दिया है। दरअसल, साल 2022 में इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटाया गया था। 9 मई, 2023 को इमरान खान को गिरफ्तार किया गया और फिर पाकिस्तान में हिंसा शुरू हो गई थी। 29 अगस्त से इमरान खान जेल में ही हैं और माना जा रहा है कि इस बार भी पाकिस्तान में सड़कों पर हिंसा भड़क सकती है क्योंकि अगर पुलिस से हालात काबू में नहीं आए, तो पाकिस्तानी फौज को उतरना पड़ेगा।
पंजाब प्रांत का देश से संपर्क टूटा
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रहने वाली 12 करोड़ से ज्यादा की जनता का संपर्क देश के बाकी हिस्सों से कटा टूट गया है। पुलिस ने पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। लाहौर एवं प्रांत के दूसरे हिस्सों में मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी के कारण लोगों को ताजी सब्जियां, फल और दूध समेत अन्य जरूरी चीजें खरीदने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। लोग सड़कें बंद होने के कारण लाहौर के बाहर के इलाकों से कंटेनरों के जरिए फलों और सब्जियों की कमी से परेशान हैं।
लाहौर से दूसरे शहरों के लिए बस सेवा लगातार दूसरे दिन भी स्थगित रही, जिस कारण लाखों यात्री प्रभावित हुए। आशंका है कि अगर PTI पार्टी का विरोध प्रदर्शन कुछ और दिनों तक जारी रहा तो स्थिति और खराब हो सकती है। लोग इस बात पर भी सवाल उठा रहे हैं कि जब मुख्य विरोध प्रदर्शन इस्लामाबाद में हो रहा है तो शहरों के अंदर और बाहर की सड़कों को बंद करने का क्या औचित्य है। पंजाब सरकार ने सोमवार को कहा कि पीटीआई पार्टी का विरोध प्रदर्शन खत्म होने के बाद सड़कें खोल दी जाएंगी। वहीं दूसरी ओर पीटीआई पार्टी का कहना है कि पंजाब एवं इस्लामाबाद में पुलिस ने 3,500 से अधिक पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
Updated 19:46 IST, November 25th 2024