sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:43 IST, January 4th 2025

Pakistan: फरवरी में बांग्लादेश की यात्रा करेंगे इशाक डार

Pakistan: पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार फरवरी में बांग्लादेश की यात्रा करेंगे।

Pakistan's Deputy Prime Minister Ishaq Dar To Visit Bangladesh
पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार | Image: AP

Pakistan: पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने घोषणा की कि वह फरवरी में बांग्लादेश की यात्रा करेंगे।

यह 2012 के बाद किसी पाकिस्तानी मंत्री की पहली बांग्लादेश यात्रा होगी।

डार ने यह घोषणा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के बीच काहिरा में पिछले महीने डी-8 शिखर सम्मेलन से इतर हुई मुलाकात के कुछ सप्ताह बाद की है।

मीडिया में प्रकाशित खबरों में कहा गया है कि डार एक दशक से अधिक समय में ढाका की यात्रा करने वाले पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री होंगे। इससे पहले, हिना रब्बानी खार 2012 में ढाका की यात्रा करने वाली पाकिस्तान की आखिरी विदेश मंत्री थीं।

डार ने बृहस्पतिवार को इस्लामाबाद में पत्रकार वार्ता में कहा कि वह पांच फरवरी को या उसके बाद ढाका की यात्रा पर रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें: Karnataka: यौन उत्पीड़न का कथित वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उपाधीक्षक गिरफ्तार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 10:43 IST, January 4th 2025