Published 23:08 IST, December 22nd 2024
पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी से बातचीत के लिए बनाई कमेटी
पाकिस्तान सरकार ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के साथ औपचारिक वार्ता शुरू करने के लिए कमेटी का गठन किया है।
Pakistan News: पाकिस्तान सरकार ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के साथ औपचारिक वार्ता शुरू करने के लिए रविवार को एक समिति का गठन किया।
यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब पीटीआई ने सविनय अवज्ञा आंदोलन की धमकी दी है।
सरकारी बयान के अनुसार, समिति में उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार, प्रधानमंत्री के राजनीतिक सहयोगी राणा सनाउल्लाह, शिक्षा मंत्री खालिद मकबूल सिद्दीकी, निजीकरण मंत्री अलीम खान, धार्मिक मामलों के मंत्री चौधरी सालिक हुसैन और सांसद इरफान सिद्दीकी शामिल हैं।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने बातचीत के लिए सरकारी समिति के गठन का स्वागत किया और इसे ‘‘सकारात्मक कदम’’ बताया।
पीटीआई के चेयरमैन गौहर अली खान ने कहा, ‘‘हम समिति के गठन को एक रचनात्मक कदम मानते हैं। सकारात्मक इरादों पर आधारित सार्थक बातचीत होनी चाहिए।’’
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संभावित वार्ता के लिए एक निश्चित समयसीमा होनी चाहिए। गौहर अली ने यह भी कहा कि स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए वार्ता सकारात्मक रूप से आगे बढ़नी चाहिए।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:08 IST, December 22nd 2024