Published 13:22 IST, November 21st 2024
इमरान खान की पार्टी रविवार को करेगी प्रदर्शन, सरकार ने किए सुरक्षा के ये उपाय
पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की पार्टी की विरोध प्रदर्शन की योजना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती को मंजूरी दी गई है।
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी की रविवार को विरोध प्रदर्शन करने की योजना है जिसे देखते हुए सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार से अर्धसैनिक बलों की तैनाती को मंजूरी दी है।
खान फिलहाल जेल में बंद हैं, उनकी पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई) ने पिछले सप्ताह तीन मांगों को लेकर मार्च का आह्वान किया था। पार्टी की तीन मांगे हैं- जेल में बंद पार्टी प्रमुख की रिहाई, आठ फरवरी के चुनावों के दौरान कथित ‘जनादेश की चोरी’ के खिलाफ कार्रवाई और संविधान के हाल के 26वें संशोधन को रद्द करके न्यायपालिका की बहाली।
जवानों को तैनात करने का लिया गया फैसला
सरकार ने आतंकवाद विरोधी अधिनियम की धारा चार और पांच के तहत शुक्रवार से इस्लामाबाद में पाकिस्तान रेंजर्स और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) के जवानों को तैनात करने का फैसला किया है।
बुधवार को गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, जवानों की सही संख्या, उनकी तैनाती और वापसी की तिथि और क्षेत्र ‘संबंधित हितधारकों के साथ परामर्श से तय किया जाएगा।’
इस्लामाबाद पुलिस ने किया था ये अनुरोध
इससे पहले इस्लामाबाद पुलिस ने 14 नवंबर को लिखे एक पत्र में रैली से पहले रेंजर्स और एफसी कर्मियों की तैनाती का अनुरोध किया था। इस बीच पीटीआई के सूचना सचिव शेख वकास अकरम ने पेशावर में पत्रकारों से कहा कि विरोध प्रदर्शन एक मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी इसे हमसे नहीं छीन सकता।’’
यह भी पढ़ें: 'झूठ की उम्र तब तक, जब तक सच का सामना नहीं होता', The Sabarmati Report देखने के बाद बोले CM मोहन
Updated 13:22 IST, November 21st 2024