पब्लिश्ड 12:01 IST, January 13th 2025
घर में नहीं दाने, अम्मा चली भुनाने... पाकिस्तान में रईसजादों की सनक, शादी में उड़ा डाले 50000000 रुपये; VIDEO
पाकिस्तान के सियालकोट में एक शाही शादी का आयोजन किया गया था, इस शादी नोटों की बारिश की गई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तानी की बहदाली किसी से छिपी नहीं है। यहां लोग दाने-दाने को तरस रहे हैं। अनाज के लोग घंटों लाइन में खड़े नजर आते हैं। महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है। वहीं, इस देश में ना जानें शादियों में उड़ाने के लिए पैसे कहां से आ जाते हैं। शादियों में भव्यता और बड़े पैमाने पर खर्चे देखकर हर कोई दंग रह जाता है। इसकी बानगी ताजा वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है। एक शाही शादी नोटों की बारिश की गई है।
पाकिस्तान के सियालकोट में एक शाही शादी का आयोजन किया गया था, इस शादी नोटों की बारिश की गई। पाकिस्तानी मीडिया की ओर से भी इसकी जानकारी दी गई है। बताया गया है कि जैसे ही लड़के की बारात गांव से निकली तो दूल्हे के भाइयों और दोस्तों ने रास्ते से ही नोट उड़ाना शुरू कर दिया। शादी के हाल तक पैसे उड़ाने की प्रक्रिया जारी रही।
शादी में उड़ाए गए 5 करोड़ रुपए
इस शाही शादी की चर्चा पूरे पाकिस्तान में है। दूल्हे के दोस्तों और भाईयों ने शादी के हॉल में खास कंटेनर मंगाए थे, जिस पर खड़े होकर शादी के दौरान नोटों की बारिश की गई। कंटेनर पर खड़े होकर नोट उड़ाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक रईसजादों ने सनक-सनक में करीब 5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये और विदेशी मुद्राएं उड़ा डाले। अब ये वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है।
प्लेन से भी हुई थी नोटों की बारिश
यह पहला मौका नहीं जब पाकिस्तान की शादी में ऐसे नोटों की बारिश की गई हो। अभी हाल में एक पिता ने अपने बेटे की शादी में प्लेन बुक करके हवा में नोट लुटाया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आई हथी।
अपडेटेड 12:01 IST, January 13th 2025