sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:48 IST, January 1st 2025

पाकिस्तान में अलग-अलग आतंकी हमलों में 3 लोगों की मौत, 11 घायल

पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम में बुधवार को अलग-अलग तीन आतंकी घटनाओं में एक बच्चे सहित कम से कम तीन लोग मारे गए।

3 people killed, 11 injured in separate terrorist attacks in Pakistan
3 people killed, 11 injured in separate terrorist attacks in Pakistan | Image: AP (सांकेतिक फोटो)

पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम में बुधवार को अलग-अलग तीन आतंकी घटनाओं में एक बच्चे सहित कम से कम तीन लोग मारे गए, जबकि 11 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि रात एक बजे खैबर पख्तूनख्वा में डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान इलाके की एक पुलिस चौकी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें पुलिस के एक कांस्टेबल और एक मजदूर की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के आजम वारसाक क्षेत्र में हुई, जहां एक मोटरसाइकिल में रखे बम के फट जाने से एक बच्चे की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, बन्नू जिले के मामाखेल क्षेत्र में एक अन्य घटना हुई, जहां सड़क किनारे रखे बम में विस्फोट हो जाने से पुलिस के कम से कम पांच कर्मी घायल हो गए। दक्षिणी वजीरिस्तान की सीमा से लगे डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान कलां में मंगलवार को अज्ञातों हमलावरों द्वारा किए गए हमले में पुलिस के दो कर्मी मारे गए तथा एक अन्य घायल हो गया।

सोमवार को जारी की गई एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024 में खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों ने 270 आतंकवादियों को मार गिराया। रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले वर्ष ड्यूटी के दौरान पुलिस के 149 अधिकारी मारे गए तथा 232 घायल हुए।

अपडेटेड 13:48 IST, January 1st 2025