sb.scorecardresearch

Published 21:01 IST, August 26th 2024

बस से उतारकर 21 को गोलियों से भूना...आतंकवाद की आग में झुलसा PAK, एक दिन में कई हमलों में 38 की मौत

Balochistan, Pakistan: दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने तीन अलग-अलग हमलों में कम से कम 38 लोगों की हत्या कर दी।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
PAK Terrorist Attack
PAK Terrorist Attack | Image: AP

Balochistan, Pakistan: दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने तीन अलग-अलग हमलों में कम से कम 38 लोगों की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने बस से उतारकर 21 लोगों को गोलियों से भून दिया। इसके बाद अन्य हमलों में भी कई लोगों की हत्या कर दी गई।

पाकिस्तानी सेना ने बताया कि इन हमलों में 14 सुरक्षाबलों को भी मार गिराया गया है। हमलावरों ने 10 वाहनों में भी आग लगा दी।

21 आतंकी भी मारे गए

सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों ने 21 आतंकियों को भी मार गिराया। पाकिस्तानी सेना ने इसे अशांत बलूचिस्तान प्रांत में हिंसा के सबसे घातक दिनों में से एक बताया। साथ ही क्षेत्र में अन्य गोलीबारी और विनाश की भी सूचनाएं सामने आईं। एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अयूब अचकजई ने कहा कि बलूचिस्तान के एक जिले मुसाखाइल में बसों, वाहनों और ट्रकों से ले जाए जाने के बाद रात भर में 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने भागने से पहले कम से कम 10 वाहनों को जला दिया।

4 पुलिस अधिकारियों समेत 9 की हत्या

अधिकारियों ने कहा कि एक अलग हमले में, बलूचिस्तान के कलात जिले में बंदूकधारियों ने चार पुलिस अधिकारियों और पांच राहगीरों सहित कम से कम 9 लोगों की हत्या कर दी। 6 लोगों के शव बोलान में पाए गए, जहां विद्रोहियों ने एक रेलवे ट्रैक भी उड़ा दिया। उन्होंने मस्तुंग में एक पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया और ग्वादर, बलूचिस्तान के सभी जिलों में हमला किया और वाहनों को जला दिया। उन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ। 

ये भी पढ़ेंः भगवा धोती, गले में माला... तेज प्रताप ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, कर दी एक गलती जिससे गए ट्रोल

Updated 21:01 IST, August 26th 2024