sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:38 IST, January 9th 2025

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से 16 मजदूरों का अपहरण

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बृहस्पतिवार को हथियारबंद लोगों ने कम से कम 16 मजदूरों का अपहरण कर लिया। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।ये मजदूर एक सरकारी प्रतिष्ठान में काम करते थे और उन्हें उस वक्त अगवा किया गया जब वे एक वाहन से निर्माण स्थल जा रहे थे।

Pakistan Suicide attack in Khyber Pakhtunkhwa
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में 16 मजदूरों का अपहरण | Image: X

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बृहस्पतिवार को हथियारबंद लोगों ने कम से कम 16 मजदूरों का अपहरण कर लिया। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। ये मजदूर एक सरकारी प्रतिष्ठान में काम करते थे और उन्हें उस वक्त अगवा किया गया जब वे एक वाहन से निर्माण स्थल जा रहे थे।

बाद में अपहरणकर्ताओं ने कबाल खेल क्षेत्र में वाहन को आग लगा दी। किसी भी समूह ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है। प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) इस क्षेत्र में सक्रिय है और अतीत में वह इस तरह की घटनाओं में लिप्त रहा है। टीटीपी को अल-कायदा का करीबी माना जाता है और 2007 में यह कई आतंकवादी संगठनों को मिला कर बना था। 

इस संगठन को पाकिस्तान में कई घातक हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। एक अन्य घटना में बम निरोधक इकाई ने खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले में महबूब जियारत जांच चौकी के पास रखे गए 25 किलोग्राम के बम को निष्क्रिय कर दिया है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि बम उस मार्ग पर लगाया गया था जिस पर से सुरक्षा बलों का काफिला गुजरने वाला था।

यह भी पढ़ें:गाजा में इजराइली बंधक का शव बरामद, दूसरा शव बेटे का होने की आशंका- सेना

अपडेटेड 14:38 IST, January 9th 2025