Published 11:42 IST, November 15th 2024
Pollution: पाकिस्तान की हवा खराब! AQI 2000 पार, लाहौर में एक दिन में अस्पताल पहुंचे 15000 मरीज
Pollution: पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र के कुछ हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 10 नवंबर को 1900 से अधिक हो गया। मुल्तान में AQI का स्तर 2000 को पार कर गया।
Pakistan Pollution : खतरनाक एयर पॉल्युशन ने पाकिस्तान को बेहाल कर दिया है। मुल्क की हवा पूरी तरह खराब है। लाहौर से लेकर मुल्तान तक पूरे आसमान में जहरीली गैस का गुबार छाया है। अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान के मुल्तान जैसे इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं, जो 2000 के पार जा चुका है। लाहौर में जहरीली हवा लोगों का दम इस तरह घोट रही है कि अस्पताल मरीजों से भर गए हैं।
पाकिस्तान देश में खतरनाक स्मॉग से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है, लेकिन स्थिति दिनों दिन बद से बदतर हो रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स, के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र के कुछ हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 10 नवंबर को 1900 से अधिक हो गया। उत्तरी पाकिस्तान में अब जो भयंकर स्मॉग छाया हुआ है, उसकी रिपोर्ट नासा के मॉडरेट रेजोल्यूशन इमेजिंग स्पेक्ट्रोरेडियोमीटर (MODIS) ने भी दी है।
मुल्तान में AQI का स्तर 2000 पार
कारखानों से भरा हुआ 14 मिलियन की आबादी वाला शहर लाहौर भी गैस चैंबर बन चुका है। नियमित रूप से दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार लाहौर में इस महीने AQI रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। सबसे गंभीर हालात मुल्तान इलाके के हैं, जहां मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि पिछले हफ्ते AQI का स्तर 2000 को पार कर गया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण ने मचाया कोहराम, ग्रेप 3 लागू
लाहौर में 24 घंटे में 15 हजार मरीज अस्पताल पहुंचे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाहौर में जहरीले धुएं ने जब बुरा रूप ले लिया है तो शहर में सिर्फ 24 घंटों में सांस और वायरल इंफेक्शन के 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट्स में दावा है कि इस समय लाहौर में 10 से अधिक वायरल बीमारियां फैली हुई हैं। लाहौर के अस्पताल सूखी खांसी, सांस लेने में तकलीफ, निमोनिया और छाती के संक्रमण से पीड़ित मरीजों से भरे पड़े हैं। ज्यादातर मामले बड़े सरकारी अस्पतालों में दर्ज किए गए हैं, जिनमें मेयो अस्पताल के भीतर 4 हजार से अधिक मरीज भर्ती हैं। जिन्ना अस्पताल में 3500 मरीज, गंगाराम अस्पताल में 3000 मरीज और चिल्ड्रेन अस्पताल में 2000 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं।
पाकिस्तान में कई तरह की पाबंदी लगीं
फिलहाल जब पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में हालात बेकाबू हो चुके हैं तो एहतियातन कई तरह की पाबंदी लगाई गई है। पंजाब प्रांत ने लाहौर समेत कई जगहों पर 17 नवंबर तक स्कूल-कॉलेज, पार्क और चिड़ियाघर जैसे सार्वजनिक जगहों को बंद कर दिया है। शादियों पर अगले 3 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है। सरकार ने अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनने का आदेश दिया है और साथ ही लोगों से गैर जरूरी यात्रा से बचने का अनुरोध किया है।
Updated 11:44 IST, November 15th 2024