अपडेटेड 17 March 2025 at 17:25 IST
वर्क लाइफ बैलेंस के लिए छोड़ी लाखों की सैलरी वाली नौकरी, बैंकर से बनीं एडल्ट स्टार; बताया कितनी बदली जिंदगी?
लेयला कहती हैं कि क्योंकि न्यूजीलैंड में कॉस्ट ऑफ लिविंग काफी ज्यादा है। बैंक की नौकरी से उनके लिए घर खरीदना महज एक सपने की तरह था।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Adult Star Layla Kelly: सालों तक बैंक की नौकरी की, लेकिन इसमें न तो संतुष्टि थी, न ही इनकम उतनी कि न्यूजीलैंड जैसी जगह पर घर खरीद सकें। वर्फ लाइफ बैलेंज के लिए न्यूजीलैंड की रहने वालीं लेयला केली (Layla Kelly) ने अलग राह पकड़ ली। ओनलीफैंस (OnlyFans) मॉडल और एडल्ट स्टार लेयला केली ने हाल ही में कुछ खुलासे किए। उन्होंने बताया कि एडल्ट इंडस्ट्री में एंट्री लेने से पहले वो 7 साल तक बैंक की नौकरी भी कर चुकी हैं।
'डेली मेल' की रिपोर्ट बताती है कि लेयला को साल 2023 और 2024 के बीच न्यूजीलैंड की बेस्ट एडल्ट स्टार चुना गया था। 34 साल की एडल्ट स्टार कहती हैं कि उन्हें अपने इस फैसले पर कोई पछतावा नहीं है।
7 साल तक बैंक में किया काम
हाल ही में लेयला केली ने news.com.au के साथ बातचीत की। इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी को लेकर लिए गए इस बड़े फैसले से जुड़ी कई बातें साझा कीं। लेयला कहती हैं कि वो अपने जीवन में आए बदलाव से काफी खुश हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि अब उन्हें कोई समस्या नहीं आ रही। इस इंडस्ट्री से जुड़े चलते के चलते लेयला को अलग मुसीबतों का सामना करना पड़ा रहा है।
बेहतर वर्क लाइफ के लिए छोड़ी नौकरी
लेयला ने बताया कि उन्होंने 7 साल तक बैंक में काम किया। वो इस जॉब में काम नहीं करना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि मैं कॉर्पोरेट डेस्क से बंधी नहीं रहना चाहती थी। वो बेहतर वर्क लाइफ बैलेंज की तलाश में थीं। साथ ही अपनी इनकम भी बढ़ाना चाहती थीं। हालांकि बैंक में भी उनका पैकेज लाखों का था। कॉर्पोरेट नौकरी से वो करीब 65,000 डॉलर (लगभग 49 लाख) रुपये कमा रही थीं। तब ही इस नौकरी से उन्हें अपना घर खरीदने की कोई उम्मीद नहीं थीं।
Advertisement
लेयला कहती हैं कि क्योंकि न्यूजीलैंड में कॉस्ट ऑफ लिविंग काफी ज्यादा है। बैंक की नौकरी से उनके लिए घर खरीदना महज एक सपने की तरह था। ऐसे में उन्होंने अलग राह पकड़ी।
एडल्ट स्टार बनने के बाद आई ये मुश्किल
उन्होंने यह भी बताया कि एडल्ट इंडस्ट्री में आने के बाद उनकी इनकम करीब एक करोड़ बढ़ गई, जिससे उनका घर खरीदने का सपना पूरा हो सका। हालांकि लेयला ने भी बताया कि एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने की वजह से उनके लोन मिलने में काफी मुश्किलें आईं। तब एक ब्रोकर ने उनकी मदद की और वो घर खरीद सकीं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 March 2025 at 17:25 IST