sb.scorecardresearch

Published 23:21 IST, November 6th 2024

संबित पात्रा ने UNGA में मानवाधिकार परिषद की रिपोर्ट पर रखा भारत का पक्ष, कहा- मेरे लिए गर्व की बात

संबित पात्रा ने कहा कि भारत ने मानवाधिकारों को अविभाज्य और मौलिक माना है। हमारे स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अहिंसा और समानता को बल दिया गया था।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
sambit patra
sambit patra | Image: X

Sambit Patra: BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में मानवाधिकार परिषद के उच्चायुक्त द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर भारत का पक्ष रखा। इस अवसर को उन्होंने अपने लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात बताया।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान संबित पात्रा ने मानवाधिकार परिषद की रिपोर्ट को लेकर अपने विचार रखे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत मानवाधिकार परिषद की रिपोर्ट की प्रस्तुति के लिए अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त करता है। हम पिछले वर्ष के दौरान सदस्य देशों और हितधारकों के साथ OHRHC की करीबी बातचीत का स्वागत करते हैं।

उन्होंने कहा कि जैसा कि रिपोर्ट और मानवाधिकारों की बातचीत को केंद्र में लाने के इसके प्रयासों पर ध्यान दिया गया। हम रिपोर्ट में मिले निष्कर्षों पर भी ध्यान देते हैं।

संबित पात्रा ने कहा कि भारत का मानवाधिकारों के प्रति दृष्टिकोण विविधता और बहुलता की सहिष्णुता की प्राचीन परंपरा में निहित है। भारत ने हमेशा मानवाधिकारों को अविभाज्य और मौलिक माना है। हमारे स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी के नेतृत्व में अहिंसा और समानता पर बल दिया गया था। यह विरासत हमारे संविधान में निहित है जो मौलिक अधिकारों को प्रकाश में लाता है और न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों को स्थापित करता है। भारत का मानवाधिकार संरक्षण के लिए घरेलू तंत्र विकसित और मजबूत होता जा रहा है। हमारी न्यायपालिका ऐतिहासिक निर्णयों के साथ मानवाधिकार संरक्षण में अग्रणी रही है।

उन्होंने कहा कि हम अन्य परिषद सदस्यों और पर्यवेक्षकों के साथ-साथ OHRHC के प्रति भी आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने परिषद सदस्य के रूप में हमारे कार्यकाल के दौरान हमें सहयोग प्रदान किया। हमने 2024 में 15 सप्ताह तक बिना अध्यक्षता के परिषद की बैठक देखी है, जो इतिहास में सबसे लंबी अवधि है। यह मानव अधिकार विमर्श के बढ़ते महत्व को दर्शाता है। यह कुछ चुनौतियों को भी उजागर करता है, जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें: NCP के विरोधी धड़े मतदाताओं पर ध्यान दें, ‘घड़ी’ पर अदालत में ऊर्जा न जाया करें : न्यायालय

Updated 23:21 IST, November 6th 2024