sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:53 IST, January 15th 2025

महाकुंभ में भारतीय संस्कृति और परंपरा की दिव्‍य झलक, भव्‍य लेजर वॉटर स्‍क्रीन शो बना आकर्षण का केंद्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हो रहे प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भव्य लेज़र वॉटर स्क्रीन शो विशेष आकर्

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 | Image: X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हो रहे प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भव्य लेज़र वॉटर स्क्रीन शो विशेष आकर्षण का केंद्र बन गया है। यमुना नदी के तट पर स्थित काली घाट पर आयोजित इस शो में हर दिन बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं। इस अनूठे शो का आयोजन उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा किया गया है और इसे टेमफ्लो सिस्टम्स, गाज़ियाबाद द्वारा विकसित किया गया है। शो में आधुनिक तकनीक के माध्यम से महाकुंभ की प्राचीन गाथाओं को प्रभावशाली और सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया है।

पानी पर सजीव हुईं महाकुंभ की कहानियां

इस शो में पानी की स्क्रीन पर उभरती अद्भुत छवियों और ध्वनि प्रभावों ने महाकुंभ और प्रयागराज की ऐतिहासिक और धार्मिक गाथाओं को जीवंत कर दिया है। इसमें दिखाए गए दृश्य महाकुंभ के गौरवशाली अतीत और सनातन परंपराओं की झलक प्रस्तुत करते हैं। शो में प्रयागराज के धार्मिक स्थलों, पौराणिक कथाओं और ऐतिहासिक महत्व को इस तरह प्रदर्शित किया गया है कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।

मुफ्त में उठाएं इस शो का आनंद

यह लेज़र वॉटर स्क्रीन शो सभी के लिए निशुल्क है। श्रद्धालु और पर्यटक शाम 7 बजे से 9 बजे के बीच दो शो का आनंद ले सकते हैं, जिनकी अवधि 45 मिनट है। इस अभिनव पहल ने महाकुंभ में आने वाले लोगों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया है।

लोगों ने की पहल की सराहना

प्रत्येक शाम शो के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि यह आयोजन महाकुंभ के मुख्य आकर्षणों में से एक बन गया है। उपस्थित दर्शकों ने इस शो की सराहना करते हुए इसे संस्कृति और परंपरा के संरक्षण का बेहतरीन उदाहरण बताया।

टेमफ्लो सिस्टम्स की टीम ने व्यक्त की खुशी

टेमफ्लो सिस्टम्स के डायरेक्टर श्री बाल मुकुंद माहेश्वरी ने कहा, “हमारे लिए यह गर्व और सम्मान की बात है कि हमें महाकुंभ के इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में, पर्यटन विभाग ने हमें इस अनोखे और तकनीकी रूप से उन्नत शो को प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी सौंपी। यह लेज़र वॉटर स्क्रीन शो न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा बल्कि उन्हें प्रयागराज और महाकुंभ के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व से भी अवगत कराएगा। हमारा उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपरा के संरक्षण और प्रचार में योगदान देना है।”

इसे भी पढ़ें- उस टाइम मन नहीं था...पुनीत को पत्नी मनिका ने दी थी गंदी गालियां; दिल्ली खुदकुशी में रात 3 बजे वाले कॉल का सच आया सामने

अपडेटेड 19:27 IST, January 15th 2025