sb.scorecardresearch

Published 12:34 IST, December 26th 2024

Kazakhstan Plane Crash: लबों पर दुआ, आंखों में मौत का खौफ... प्लेन क्रैश से चंद सेकेंड पहले ऐसा था अंदर का मौहाल, VIDEO

प्लेन क्रैश से चंद सेकेंड पहले के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें प्लेन के अंदर के हालत और डरे-सहमे लोग दिख रहे हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Kazakhstan plane crash
Kazakhstan plane crash | Image: PTI, X

Kazakhstan Plane Crash: क्रिसमस के मौके पर विमान हादसे ने कजाकिस्तान को दहला दिया। अक्तौ एयरपोर्ट (Aktau Airport) के पास प्लेन लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। जमीन पर उतरने ही आग लग गई। हादसे में कम से कम 38 लोग मारे गए हैं।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा तब प्लेन में 5 क्रू मेंबर्स समेत कुल 67 लोग सवार थे। प्लेन क्रैश होकर दो टुकड़ों में बंट गया और इसके बाद उसमें आग लग गई थीं।

हादसे के समय का एक और VIDEO आया सामने 

कजाकिस्तान में हुए इस विमान हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो हादसे के समय के खौफनाक मंजर को बयां कर रहे हैं। इस बीच, अब हादसे के दौरान प्लेन के अंदर का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखने मिल रहा है कि क्रैश के दौरान यात्रियों की हालत कैसी थी?

प्लेन के अंदर का दिखा खौफनाक मंजर

वीडियो को @clashreport ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें क्रैश के दौरान यात्री विमान के अंदर का खौफनाक मंजर कैद करते नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि केबिन के अंदर की हालत काफी खराब हो गई है। कई लोग विमान में घसीटते नजर आ रहे हैं। सीटें पूरी तरह से टूट गई हैं, सारा सामान फैला हुआ है। प्लेन की वीडियो बनाने वाले शख्स की जान बच गई है।

वीडियो में शख्स दुआ करते नजर आ रहा है। वहीं इस दौरान जैसे ही  प्लेन तेजी से नीचे की तरफ आ रहा होता तब उसमें लोग डर के मारे चिल्लाने लगते हैं। 

पायलट की सूझबूझ से बची कई जिंदगियां

कजाकिस्तान में हुआ विमान हादसा और भी दर्दनाक हो सकता था। पायलट की सूझबूझ से कई जिंदगियां बच गई। बताया जा रहा है कि तेजी से विफल हो रहे उपकरणों से जूझते हुए पायलट एक बड़े विस्फोट को रोकने के लिए पर्याप्त ईंधन को डंप करने में कामयाब रहा। उनके कार्यों ने संभावित रूप से 32 लोगों की जान बचाई यानी विमान में सवार करीब आधे लोग।

बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एम्ब्रेयर E190AR था। दुर्घटना से पहले विमान ने एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाया और आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया। हालांकि अक्तौ एयरपोर्ट के नजदीक ही इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश हो गया। जमीन से टकराते ही यात्री विमान में आग लग गई। विमान जमीन पर उतरने के बाद अनियंत्रित हो गया और आग के गोले में बदल गया।

यह भी पढ़ें: Kazakhstan Plane Crash: 32 जिंदगियां बचाने वाले पायलट को सलाम, चीख-पुकार फिर... हादसे के वक्त कितना खौफनाक था मंजर? VIDEO

Updated 12:34 IST, December 26th 2024