sb.scorecardresearch

Published 21:55 IST, December 25th 2024

Kazakhstan Plane Crash: 32 जिंदगियां बचाने वाले पायलट को सलाम, चीख-पुकार फिर... हादसे के वक्त कितना खौफनाक था मंजर? VIDEO

Kazakhstan Plane Crash: क्रिसमस के दिन कजाकिस्तान से बहुत ही दुखद खबर सामने आई। यहां एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share

Kazakhstan Plane Crash: क्रिसमस के दिन कजाकिस्तान से बहुत ही दुखद खबर सामने आई। यहां एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान में 67 यात्री और चालक दल के 5 सदस्यों समेत कुल 72 लोग सवार थे। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

कजाकिस्तान में हुआ विमान हादसा और भी दर्दनाक हो सकता था अगर पायलट समझदारी ना दिखाता। कजाकिस्तान में दुर्घटना स्थल पर पहुंचने वाली बचाव टीमों का गो-प्रो फुटेज सामने आया है जो कजाकिस्तान का आपातकालीन मंत्रालय की ओर जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि तेजी से विफल हो रहे उपकरणों से जूझते हुए पायलट एक बड़े विस्फोट को रोकने के लिए पर्याप्त ईंधन को डंप करने में कामयाब रहा। उनके कार्यों ने संभावित रूप से 32 लोगों की जान बचाई यानी विमान में सवार करीब आधे लोग।

इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश

बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एम्ब्रेयर E190AR था। दुर्घटना से पहले विमान ने अक्तौ एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाया और आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया। हालांकि अक्तौ एयरपोर्ट के नजदीक ही इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश हो गया। जमीन से टकराते ही यात्री विमान में आग लग गई। दूर तलक देखा गया कि विमान जमीन पर उतरने के बाद अनियंत्रित हो गया और आग के गोले में बदल गया। कजाकिस्तान के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने कहा कि इमरजेंसी टीमों ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचने पर विमान में आग की लपटें देखीं।

कजाकिस्तान में प्लेन क्रैश की तस्वीरें काफी खौफनाक

सोशल मीडिया पर प्लेन के आसमान से उतरते हुए और जमीन पर क्रैश होने के बाद की तस्वीरें आई हैं। तस्वीरों में विमान को जमीन पर गिरता हुआ देखा गया है, जो जमीन टच करते ही आग के गोले में बदल गया। कुछ तस्वीरें दूर से सामने आई हैं, जिनमें प्लेन के क्रैश होने के बाद उसका काला धुआं कई किलोमीटर तक दिखा। एक अन्य तस्वीर में प्लेन का मलबा देखा गया है।

इसे भी पढ़ें: कजाकिस्तान: क्रैश से पहले अजरबैजान एयरलाइन के विमान के साथ क्या हुआ?

Updated 21:55 IST, December 25th 2024