Published 11:03 IST, December 26th 2024
Azerbaijan विमान हादसे में मृतकों की संख्या 38 पहुंची, क्यों विमान बन गया आग का गोला? पता चल गई हादसे की असली वजह
ये हादसा अक्तौ शहर में हवाई अड्डे के पास तब हुई थी जब विमान इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एक पक्षी से टकरा गया था।
Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान से रूस जा रहे एक विमान में बुधवार (25 दिसंबर) को अचानक से आग लग गई। इस हादसे में कुल 72 लोग सवार थे। इस विमान हादसे में अब मृतकों की संख्या 38 तक जा पहुंची है। ये हादसा अक्तौ शहर में हवाई अड्डे के पास तब हुई थी जब विमान इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एक पक्षी से टकरा गया था। इस बात की जानकारी मीडिया सूत्रों के मुताबिक कजाकिस्तान इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने दी। कजाकिस्तानी मीडिया ने बताया यात्री विमान के अंदर ऑक्सीजन टैंक में आग लग गई जिसकी वजह से विस्फोट हो गया था और दुर्घटना होने से पहले ही यात्रियों को मूर्छा आने लगी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अजरबैजान एयरलाइंस की उड़ान J2-8243 अपने निर्धारित रूट से सैकड़ों मील दूर हुई। जहां विमान कैस्पियन सागर के विपरीत तट पर हादसे का शिकार हुआ। हादसे को लेकर रूसी एविएशन रेग्युलेटरी ने बताया कि विमान से पक्षी के टकराने की वजह से ये बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में विमान पायलट की होशियारी की वजह से 30 से ज्यादा लोगों की जान बचा ली गई है। कजाकिस्तानी अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये हादसा अक्तौ शहर के नजदीक हुई थी जब विमान अपने निर्धारित रूट से भटक गया था।
हादसे में मृतकों की संख्या 38 तक जा पहुंची
मीडिया से बातचीत करते हुए अजरबैजान एयरलाइंस ने बताया कि विमान में सवार लोगों में से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। कजाकिस्तानी डिप्टी पीएम ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी कि विमान हादस में अब तक मौत का आंकड़ा 38 तक जा पहुंचा है। कजाकिस्तान परिवहन मंत्रालय ने सोशल मीडिया के टेलीग्राम प्लेटफॉर्म पर लिखा है, "बाकू-ग्रोज़नी मार्ग पर चलने वाला एक विमान अक्तौ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह अजरबैजान एयरलाइंस का विमान है।"
सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश की खौफनाक वीडियो और तस्वीरें
सोशल मीडिया पर प्लेन के आसमान से उतरते हुए और जमीन पर क्रैश होने के बाद की तस्वीरें आई हैं। तस्वीरों में विमान को जमीन पर गिरता हुआ देखा गया है, जो जमीन टच करते ही आग के गोले में बदल गया। कुछ तस्वीरें दूर से सामने आई हैं, जिनमें प्लेन के क्रैश होने के बाद उसका काला धुआं कई किलोमीटर तक दिखा। एक अन्य तस्वीर में प्लेन का मलबा देखा गया है।
Updated 11:03 IST, December 26th 2024