sb.scorecardresearch

Published 09:23 IST, November 22nd 2024

आइसलैंड में फिर फटा ज्वालामुखी, 3 साल में 11वीं बार भीषण विस्फोट, रूह कंपा देगा VIDEO

आइसलैंड में एक बार फिर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है। तीन साल में 11वीं बार बार ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share

आइसलैंड में एक बार फिर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है। तीन साल में 11वीं बार बार ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है। ज्वालामुखी विस्फोट का वीडियो भी सामने आया है दो रूह कंपा देने वाला है। आइसलैंड मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक,आइसलैंड का एक ज्वालामुखी बुधवार, 20 नवंबर को फिर से फटा है।

ज्वालामुखी विस्फोट के कारण लावा के फव्वारे और धुआं निकला है, आगे के गोले वीडियो में साफ नजर आ रहा है। लाइव फ्रॉम आइसलैंड वेबसाइट ने इस घटना को कैमरे में कैद किया है। तीन साल में 11वीं बार बार यहां ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है, हालांकि ये विस्फोट पिछले विस्फोट से छोटा है। हवाई यातायात या महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे में इस विस्फोट से कोई परेशानी नहीं हुई है। 

आइसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट

ज्वालामुखी में हुए विस्फोट से विमानन गतिविधियों को कोई खतरा नहीं है, मगर अधिकारी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में गैस की चेतावनी दी है, जिसमें पास का शहर रेक्जाविक भी शामिल है।आइसलैंड के मौसम विज्ञान कार्यालय ने कहा कि विस्फोट के पहले संकेत पृथ्वी की पपड़ी से मैग्मा के निकलने से एक विशाल जमीनी दरार के खुलने से ठीक 45 मिनट पहले दर्ज किए गए थे, जिसकी लंबाई अब लगभग 3 किमी (1.9 मील) होने का अनुमान है।

अधिकारियों ने पहले ज्वालामुखी गतिविधि की चेतावनी दी थी क्योंकि राजधानी रेक्जाविक से लगभग 30 किमी (20 मील) दक्षिण-पश्चिम में रेक्जानेस प्रायद्वीप के नीचे मैग्मा जमा हो गया था, जहां सबसे हालिया विस्फोट 6 सितंबर को ही समाप्त हुआ था। हालांकि, मौसम विज्ञान कार्यालय ने कहा कि हाल के हफ्तों में भूकंपीय गतिविधि में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है।
 

यह भी पढ़ें: Air Pollution: दिल्ली में स्थिति गंभीर से बेहद खराब श्रेणी में...

Updated 09:32 IST, November 22nd 2024